पामगढ़ : तालाब में में तैरती हुई मिली युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर जिले के पामगढ़ में एक युवक की लाश तालाब में तैरती हुई मिली है। लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान गांव के ही युवक के रूप में की गई है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेंऊ की है। घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस को दी गई है।

 

 

मिली जानकारी की अनुसार वीरेंद्र यादव पिता अमृत यादव उम्र लगभग 40 वर्ष जो कि मेंऊ गांव का निवासी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक बिलासपुर में रहकर का काम करता था । तड़के सुबह ग्रामीणों ने वीरेंद्र की लाश गांव के बस्ती रोड नाला में तैरते देखा है। आशंका जताई जा रही है कि वीरेन्द्र रात में बिलासपुर से आया होगा और तालाब में किसी काम के लिए गया होगा। इसी दौरान पैर फिसला होगा और तालाब में गिर कर डूब गया होगा। जिसे आज सुबह गांव के लोगों ने देखा।

See also  आंगनबाड़ी का शेड गिरने से 14 साल के बच्चे की मौत

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। पूरी और मौत की सही जानकारी जांच के बाद ही लग पाएगी।