Janjgir : हाइवा में दबकर बाइक चालक की दर्दनाक मौत, ओवर टेक के दौरान हुआ हादसा

JJohar36garh News|जांजगीर जिले के बलौदा के बैजलपुर में एक बाईक सवार ओवर टेक करने के दौरान हाईवा के नीचे आ गया घटना में बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव को घटना स्थल से उठा लिया जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और मौके पर चक्काजाम कर दिया।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि आज सोमवार की दोपहर खैजा निवासी लक्ष्मी पटेल उम्र 32 वर्ष जांजगीर-नैला से पहरिया की ओर जा रहा था उसी दौरान बैजलपुर के पास उसके सामने एक गिट्टी लोड हाईवा भी जा रहा था लक्ष्मी पटले ने हाईवा से आगे बढ़ने के लिए बाईक की स्पीड बढ़ाई और ओवरटेक करने के दौरान उसके बाईक का पहिया फिसल गया जिसकी वजह से वह हाईवा के निचे आ गया और दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुॅच पुलिस ने मृतक का शव मौके से हटा दिया जिसके बाद बिना पंचनामा के शव हटाने को लेकर स्थानीय लोग नाराज हो गये और घटना स्थल पर मौजदू दुर्घटनाकारित हाईवा के टायर का हवा खोल दिया ओर मौके पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक टीम ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामिणों को समझाया और आवागमन बहाल कराया साथ तात्कालिक सहायता भी मृतक के परिजनों को प्रदान की। पुलिस ने आरोपी ड्राईवर का हिरासत में ले लिया है और जांच में जुट गई है।

See also  माओवादियों ने कबुला बीते 20 वर्षों में एक हजार महिला समेत कुल 5,249 माओवादियों की हुई मौत