8 दिनों तक 16 साल के लड़के को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई, उल्टा लटका कर पिटाई, मचा बवाल

0
100
उल्टा लटका कर पिटाई

कोटा जिले से एक खबर सामने आई है। यहां 25 साल की युवती को अपने साथ ले जाने का आरोप 16 साल के नाबालिग पर लगा है। इतना ही नहीं इस आरोप में नाबालिग को युवती के परिजनों ने कड़ी सजा भी दी। जानकारी के मुताबिक, युवती के परिजनों ने नाबालिग प्रेमी को 8 दिनों से बंधक बनाकर रखा था और रस्सी से हाथ बांधकर उल्टा लटका कर पिटाई उसे पट्टे से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़े :- फोन पे से हर दिन कमाएं 500 से 1000 तक, जाने कैसे

वहीं, इस घटना की पड़ताल करने पर अब तक सामने आया है कि 19 जनवरी को कोटा जिले के हीरयाखेड़ी गांव से मध्यप्रदेश के दतिया का रहने वाला नाबालिग लड़का अपने से ज्यादा उम्र की लड़की को लेकर गया था। हालांकि, उसका कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से गई थी। युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस दतिया से लड़की को पकड़ कर ले आई थी। युवती ने भी पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी। साथ ही युवती ने बताया कि मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया।

 

उल्टा लटका कर पिटाई : इसके बाद लड़की के परिजनों के हाथ नाबालिग प्रेमी लग गया। लड़की के परिजन प्रेमी को अपने घर ले आए और उसे बंधक बनाकर रखा हुआ था। इस दौरान उसके साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गई। वीडियो सामने आने के बाद कोटा जिला ग्रामीण पुलिस में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है। इस मामले में कोटा जिला ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कहा है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

वहीं, नाबालिग लड़के को पीटने के मामले को लेकर लड़की और लड़के के परिजनों में भी झगड़ा हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव भी किए गए। पथराव की इस घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिले के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  यह पूरा घटनाक्रम कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र स्थित हीरयाखेड़ी गांव का है।

उल्टा लटका कर पिटाई : मामले का खुलासा तब हुआ जब मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिंग्वासा निवासी एक युवक अपने भाई-भाभी से मिलने हीरयाखेड़ी आया। उसने देखा कि पड़ोसी के घर में एक नाबालिग को बंधक बनाकर रखा गया है। जिसकी रोजाना बेरहमी से पिटाई की जा रही है। युवक ने मारपीट करने से रोका और फैसला समाज की पंचायत में करवाने या फिर नाबालिग को पुलिस के हवाले करने की सलाह दी। लेकिन, जब आरोपी ने नहीं माना तो युवक ने पिटाई का वीडियो बनाकर खैराबाद (रामगंजमंडी) पुलिस चौकी को सूचना दी।

 

तीन साल की बच्ची‎ से ‎‎दुष्कर्म, आरोपी को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, वकीलों ने जमकर कर की कुटाई