Friday, December 13, 2024
spot_img

हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया

मोहगांव
 मंडला जिला के ग्राम मोहगांव में अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चों के द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाला गया । ग्राम मोहगांव के सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में सामिल हो कर सरकार के इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया इस दौरान कार्यक्रम में भा जा पा के मंडल अध्यक्ष श्री रूपेंद्र खदगारे जी,आजीविका मिशन मोहगांव से मुकेश नंदा जी,राज कुमार यादव जी , रवितेज झरिया,रामू साहू ,दीपक कच्छवाहा जी, एवम अन्य ग्रामीण जन जनप्रतिनिधि गण सामिल हुए। इसी दौरान लगभग हजारों की संख्या में कावड़ यात्रियों ने भी मां नर्मदा जी का जल भर कर यात्रा की जिसमे मोहगांव,रामपुरी के कावड़ियों ने कावड़ यात्रा निकाली।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles