हर सोमवार को स्कूलों में मिलेंगी संविधान की जानकारी 

रायपुर| छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब बच्चों को संविधान की प्रस्तावना, मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी. आज संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये घोषणा की है कि लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का एक अच्छा जरिया हमारे स्कूल हो सकते हैं.

स्कूलों में प्रार्थना के बाद हर महीने के पहले सोमवार को संविधान के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी. जिसमें पहले सोमवार को प्रस्तावना, दूसरे सोमवार को नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकारों के विषय में, तीसरे सोमवार को मूल कर्तव्यों को चौथे सोमवार को नीति निर्देशक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Join WhatsApp

Join Now