Friday, November 22, 2024
spot_img

VIDEO : हत्या का आरोप लगाते हुए मालखरौदा थाना का घेराव, आश्वासन के बाद माने परिजन 

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिले के मालखरौदा में युवक हत्या को पानी में डूबने से मौत बताने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाना का घेराव कर दिया |  सूचना पर पहुंचे SDOP ने जल्द से जल्द कार्रवाई को करने की बात कहकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाईश दी।इसके बाद ग्रामीण और परिजनों को वापस भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत परसा में 8 जुलाई को नाला किनारे केदार नाथ सिदार नामक एक व्यक्ति की लाश मिली थी।  इसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों के मुताबिक केदार नाथ सिदार की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई है। क्यों कि उसके शरीर से उस समय खून निकल रहा था। जो कि पानी में डूबने से नहीं निकलता है। मगर पुलिस कह रही कि उनकी मृत्यु पानी में डूबने से हुई है। वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस क्यों इस घटना की जांच में लापरवाही बरत रही है। 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मालखरौदा थाने का घेराव किया। घेराव की सूचना थाना प्रभारी ने अनुविभागीय अधिकारी को दी। सक्ती एसडीओपी मालखरौदा थाना पहुंचे। उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई को करने की बात कहकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाईश दी।इसके बाद ग्रामीण और परिजनों को वापस भेज दिया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles