Johar36garh(एजेंसी) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राधा कृष्ण साहू को हटा दिया है। साहू के स्थान पर राधे लाल भास्कर को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक राधा कृष्ण साहू ने एक प्रत्याशी का गलत बी फॉर्म जारी कर दिया था, जिसकी शिकायत स्थानीय कांग्रेसियों ने पीसीसी से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पीसीसी ने राधा कृष्ण साहू को हटा दिया है।जानकारी मिली है कि कवर्धा जिले के पांडातराई नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 के लिए कांग्रेस ने जुगल किशोर को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन जिला अध्यक्ष साहू ने किसी और के नाम से बी फॉर्म जारी कर दिया, जिसके कारण पार्टी ने उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी से हटा दिया है। उनकी जगह अब राधे लाल भास्कर अध्यक्ष होंगे।