हाथियों का आतंक, जुड़वा बहनों पर किया हमला, दोनों की हालत नाजुक

कोरबा जिले में हाथी ने कोहराम मचाया है. दो जुड़वा बहनों पर हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. हाथी ने दोनों बहनों पर उस वक्त हमला किया जब वे नहाने गई थीं. ग्रामीणों ने दोनों को तत्काल करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा वन मंडल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी ने जुड़वा बहनों पर हमला कर घायल कर दिया है. घटना सोमवार की सुबह करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम मदवानी की है. बताते हैं कि गांव के तालाब नहाने गई दो जुड़वा बच्चियों पर एक दंतैल हाथी ने हमला कर दिया

Join WhatsApp

Join Now