11 लाख रुपए में ले आया नई नवेली दुल्हन, घुंघट उठाया तो निकली शादीशुदा महिला, 5 गिरफ्तार

11 लाख रुपए में ले आया नई नवेली दुल्हन, घुंघट उठाया तो निकली शादीशुदा महिला, 5 गिरफ्तार

11 लाख रुपए में ले आया नई नवेली दुल्हन, घुंघट उठाया तो निकली शादीशुदा महिला, 5 गिरफ्तार :मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक युवक के साथ शादी के नाम पर धोखा हो गया. सात फेरे लेने के अगले दिन उसने दुल्हन का घूंघट उठाया तो पता चला कि ये लड़की वो नहीं है, जिसे दिखाकर उसकी सगाई और फिर शादी तय की गई थी. दूल्हा पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर खुलासा किया. नकली दूल्हन में पुलिस पूछताछ में सब सच बता दिया. दुल्हन ने कहा कि वो पहले से ही शादीशुदा है. इस शादी का सौदा 11 लाख रुपए में तय हुआ था. इसमें से 5.75 लाख रुपए लड़की के पिता को दिए गए. बाकी की रकम 5 लाख 25 हजार रुपए कालू सिंह नाम के दलाल को दी गई. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 

इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे

 

ये मामला जिले के लीमा चौहान थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव का है. गांव के रहने वाले कमल सिंह सोंधिया की शादी सुसनेर की रहने वाली एक लड़की से तय हुई थी. 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी कराई गई थी.

 

11 लाख रुपए में ले आया नई नवेली दुल्हन, घुंघट उठाया तो निकली शादीशुदा महिला, 5 गिरफ्तार : दूल्हे की ओर से पुलिस को बताया गया कि शादी के बाद सुहागरात पर जब वह कमरे गया तो दुल्हन किसी से फोन पर बात कर रही थी. शादी के पहले बनाए गए प्लान के मुताबिक दुल्हन अगला कदम बढ़ाने की सोच रही थी. दुल्हे कमल ने बताया कि वह कह रही थी कि घर वालों को और मुझे को नींद की गोलियां खिलाकर जेवर और पैसे लेकर भाग जाएगी. कमल ने अपनी नई नवेली दुल्हन की बातें सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं जब शक हुआ तो वह उसके पास गया और उसका घूंघट उठाया तो हैरान रह गया. यह वह लड़की नहीं थी, जिसे दिखाकर उसकी सगाई की गई थी.

कमल ने बताया कि सलोनी से रिपोर्ट करने के बारे में कहा, तो उसने रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी. कमल ने जब दुल्हन से पूछा तो पहले सच छिपाने की कोशिश करने लगी, बाद में पूरी बात बता दी. उसने कहा कि मैं राधा नहीं, बल्कि सलोनी हूं. पहले से शादीशुदा हूं. मेरे पति का नाम जितेंद्र गोड है. जोरावर सिंह, उसकी पत्नी, कालू सिंह, बालू सिंह और मैंने मिलकर तुम्हें फंसाया है.

 

इसे भी पढ़े :-3 बच्चों की माँ को कुंवारी बताकर की शादी, 11 लाख में किया सौदा, सुहागरात के दिन गहने लेकर हुई फरार

 

इस तरह नकली शादी की रची साजिश

11 लाख रुपए में ले आया नई नवेली दुल्हन, घुंघट उठाया तो निकली शादीशुदा महिला, 5 गिरफ्तार : जोरावर ने योजना बनाकर रुपए ऐंठे हैं. उसने भोपाल के एक युवक और महिला के साथ मिलीभगत कर मुझे भेजा है. मैं उन्हें नहीं जानती. हम लोगों ने तुम्हारे द्वारा दिए गए 5 लाख 75 हजार रुपए आपस में बांट लिए. जोरावर सिंह ने प्लान के मुताबिक हमसे कहा था कि शादी के बाद घर से गहने और रुपए लूटकर भागना है. मैं तुम्हें गांव वापस छुड़वा दूंगा.

लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने कहा कि इसमें मुख्य षड्यंत्रकारी बिचौलिया कालू सिंह और बालू सिंह है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पहले सुसनेर के रहने वाले जोरावर सिंह और उसकी पत्नी से मिलकर उनकी बेटी को दिखाकर संबंध कराया, फिर भोपाल के रहने वाले शरीक खान नाम के व्यक्ति से एक लड़की का इंतजाम करने को कह. जिसके लिए उसे पैसे भी दिए गए. शरीक ने इस काम के लिए खंडवा जिले की तहसील हरसूद के रहने वाले पति-पत्नी से बात की, जो इटारसी में रहते हैं.

 

इसे भी पढ़े :-जयमाला में दुल्हे का दोस्त कर रहा था नौटंकी, स्टेज़ में ही दुल्हन ने कूट दिया, देखकर ससुरालवाले हैरान, कोमा में पहुंचा दूल्हा

 

पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने दुल्हन बनी सलोनी गोंड, उसके पति जितेंद्र गोंड, भोपाल के शरीक खान, दलाल कालू सिंह और बालू सिंह को हिरासत में ले लिया है. सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. सुसनेर निवासी जोरावर सिंह और उसकी पत्नी अभी फरार है.

 

शादी के 23 दिन बाद मामा के साथ भाग गई दुल्हन, पति को भेजा धमकी भरा मैसेज, कहा टुकड़े कर अटैची में डाल दूंगी

Join WhatsApp

Join Now