बड़ा सा पत्थर सिर पर पटककर पत्नी की बेदर्दी से कर दी हत्या, झांसा देकर महिला से की थी दूसरी शादी

झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरिया गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी के सिर पर पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी। बाद में वह पत्नी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा और मनगढ़ंत कहानी रचने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी राजू भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पकरिया गांव का रहने वाला है।
शनिवार सुबह वह खून से लथपथ पत्नी कोशिला देवी को लेकर सदर हॉस्पिटल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजू भुइयां से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि राजू भुइयां पहले से विवाहित था और उसने कोशिला देवी को झांसा देकर दूसरी शादी की थी। बाद में जब यह बात सामने आई तो दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। गांव वालों के मुताबिक राजू अक्सर नशे में पत्नी की पिटाई करता था। बहरहाल, मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
See also  जम्बूरी बनेगा युवाओं की ऊर्जा का 'महाकुम्भ' : साहसिक, रोमांचकारी और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होंगे प्रतिभागी