पामगढ़ में घर के सामने खिला रहा था सट्टा, घेराबंदी कर पकड़ लिया पुलिस ने, गया न्यायिक रिमांड पर : जांजगीर जिला के पामगढ़ घर के सामने आम जगह पर सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा था| जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया| आरोपी के विरुद्ध धारा 6 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है | घटना पामगढ़ थाना के ग्राम चंडीपारा की है|
इसे भी पढ़े :-हर महीने घर आएगी 45 हजार रु तक की इनकम, अगर पत्नी के नाम खोलें ये खाता
पामगढ़ में घर के सामने खिला रहा था सट्टा, घेराबंदी कर पकड़ लिया पुलिस ने, गया न्यायिक रिमांड पर : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में मुखबिर मिला कि चंडीपारा पामगढ़ का रामसरकार कश्यप अपने घर के सामने आम जगह पर सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी रामसरकर कश्यप चंडीपारा वार्ड क्रमांक 06 थाना पामगढ़ को सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक लाइन दार कागज में विभिन्न अंको में लिखा सट्टा पट्टी, एक नीला डॉट पेन एव नगदी रकम 3350 रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 118/25 ,धारा 6 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 04/04/2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप. निरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर. दीपक कश्यप, भुनेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।