जांजगीर : कार और बाइक में आमने -सामने जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

0
30

जांजगीर चांपा जिले के पेंड्री NH 49 में कार और बाइक में आमने -सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में 21 वर्षीय युवक धर्मेंद्र सूर्यवंशी की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है वही कार चालक को भी चोट आई है जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है।

 

इसे भी पढ़े :- पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 2 युवक घायल, होली खेलकर जा रहे थे नहाने

 

मृतक युवक धर्मेंद्र सूर्यवंशी के परिजनों ने बताया कि वह बालकों में रहकर होटल में रोजी मजदूरी का काम करता था। होली मनाने के लिए 14 मार्च को गांव दर्री आया हुआ था। शनिवार को घर में बने त्यौहार की रोटी को छोड़ने के लिए अपने दीदी के ससुराल गया हुआ था। वह से रोटी पहुंचाने के बाद वह बाइक से वापस लौट रहा था।

 

इसे भी पढ़े :- बिलासपुर : पत्नी फूफा से करती थी बात, पति के टोकने पर भी नहीं मानी, नहरे किनारे मिली महिला

 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार,, सूचना मिली कि ग्राम पेंड्री से होकर गुजरी NH 49 में शाम करीबन 5.30 बजे एक तेज रफ्तार कार और बाइक सवार युवक के बीच जोरदार ठक्कर हुई है हादसे में युवक धर्मेंद्र सूर्यवंशी बाइक से दूर सड़क किनारे जा गिरा सिर पर गंभीर चोट और एक पैर कमर से टूट चुका था। वही कार भी बुरु तरह से क्षतिग्रस्त हुई है कार चालक की हालत भी गंभीर है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

इसे भी पढ़े :- छोटा भाई ले भगा नाबालिग पड़ोसन, लड़की वालों ने बड़े भाई की काट दी गर्दन, गांव में मचा हड़कंप

 

मृतक युवक धर्मेंद्र सूर्यवंशी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है रात होने के कारण अभी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा। वही कार और बाइक को जब्त कर थाना में लाया गया है मामले की जांच पड़ताल आगे की जा रही है।

 

बिलासपुर सिम्स में गर्भवती महिला को लगा दी अबार्शन का इंजेक्शन, पांच माह का गर्भ खराब, मचा हंगामा