भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड में असरफनगर कब्रिस्तान से नरमुंडों की चोरी करने वाले बांका जिले के दो लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सिर का जादू-टोना में उपयोग करने का शक है | इस कब्रिस्तान से अबतक आधा दर्जन कब्रों को खोदकर शव के सिर को काटकर चोर ले जा चुके हैं. कब्र खोदकर नरमुंडों की चोरी होने से इलाके में सनसनी फैली हुई थी. वहीं गुप्त सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो आरोपी पकड़े गए. दोनों की गिरफ्तारी से आरोपियों के गांव के लोग भी हैरान हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ये दोनों इस तरह का काम कर सकते थे.
मानव अंग तस्करी के आरोप में बांका के बौंसी थाना क्षेत्र के पोरायं गांव निवासी मो. इमदाद की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. सिर का जादू-टोना में उपयोग करने का शक है | मालूम हो इमदाद बौंसी थाना क्षेत्र के पोरायं गांव का रहने वाला है. जिसे भागलपुर जिला के सन्हौला थाना क्षेत्र में एक कब्र से नरमुंड निकालने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़े :-पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना, पैसा होगा दोगुना, 1000 से कर सकते हैं शुरू
जादू-टोना करता था
बताया जाता है कि आरोपी कब्र से नरमुंड निकालकर उसे विभिन्न लैब में बेचता था और साथ-साथ जादू-टोना करने का काम करता था. सन्हौला गांव के कब्रिस्तान से शव की खोपड़ी उसने निकाल ली थी.24 जनवरी को एक नवजात की लाश गायब होने के बाद गांव में सनसनी फैली. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा थाना को सूचना दी गयी थी और पुलिस ने तहकीकात आरंभ कर दी थी.
इसे भी पढ़े :-लोन लेने के बाद हो जाए मौत, तब क्या करती है बैंक, क्या होता है कर्च माफ़ या फिर करते हैं नीलामी
लोग हैरान- सीधा दिखता था आरोपी
हालांकि थाना क्षेत्र के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि सीधा दिखने वाल आरोपी ऐसा जघन्य अपराध भी कर सकता है. बताया जाता है क्षेत्र में परिवार का भरण पोषण करने के लिए साइकिल रेस करने के साथ-साथ वह जादू-टोना का काम करता था. भोले-भाले लोगों को फंसा कर रुपये ऐंठने का भी काम करता था. हालांकि पुलिस के रिकॉर्ड में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है. युवक के पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है. मां भी बीमार रहती है. घटना के बाद से पत्नी एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Redmi का 12 हजार वाला मोबाइल मात्र 9 हजार में, 50MP डुअल कैमरा के साथ जबरदस्त फीचर