मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. मंगलवार सुबह स्ट्रीट डॉग्स ने दो साल के मासूम के ऊपर हमला कर उसकी जान ले ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश देखा गया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने इस घटना के विरोध में नगर पालिका घेराव कर धरना दिया. आपको बता दें कि प्रदेश में डॉग बाइट का यह पहला मामला नहीं है.
इससे पहले भी राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित प्रदेश के अन्य जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं. बीते दिनों भोपाल में डॉग बाइट (Dog Bite) के चलते मासूम की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने भी नाराजगी जाहिर की थी. और खुले तौर पर उन्होंने मुखर होकर सरकार से ऐसे मामलों को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की थी.
यह पूरा मामला बड़वानी के वार्ड क्रमांक 9 स्थित वैष्णो देवी मंदिर के करीब का है, जहां अपने घर के पास खेल रहे शौर्य (2) की मौत कुत्तो के हमले से हुई. बताया जा रहा है कि शौर्य की मां शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान वह खेलने के लिए घर से बाहर निकला. तभी 8-10 कुत्तों ने उसके ऊपर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. बड़ी मुश्किल से शौर्य की मां ने उसे कुत्तों से बचाया. जिसके बाद वह उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल गई. जहां से शौर्य को सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान मासूम शौर्य की मौत हो गई. बताया जा रहा कि मासूम के ऊपर आवारा कुत्तों ने इतने बर्बर तरीके हमला किया और उसे नोचा कि उसका शव पोस्टमार्टम करने के लायक भी नहीं बचा.