छोटे से बच्चे ने अपनी बहन की खुशी के लिए झुका दिया आसमान : सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कुछ फनी होते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को इमोशनल कर देते हैं। ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे से बच्चे ने अपनी विकलांग बहन की खुशी के लिए ऐसा काम किया कि लोग इमोशनल हो रहे हैं। इसकी बहन व्हील चेयर पर है और चल नहीं सकती। वहीं भाई अपनी इस बहन के कदमों में दुनिया कील हर खुशी लाकर रखना चाहता है।
इसे भी पढ़े :-महिलाओं को अब मुफ्त में मिल सकता है सोलर चूल्हा, इस तरह करना होगा आवेदन
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस अधिकारी डॉ. सुमित्रा मिश्रा ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है,’वो चल नहीं सकती, उछल नहीं सकती पर उसका भाई है जो उसकी इच्छाओं की कद्र करता है। इस भाई को दुनिया की हर बुराई से दूर रखे ईश्वर।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी लड़की व्हीलचेयर पर बैठी होती है। वहीं पास में एक छोटा लड़का भी मौजूद होता है, जो इसका भाई है। भाई अपनी बहन के साथ खेलना चाहता था लेकिन वो जानता था कि उसकी बहन उसके साथ खेलने में सक्षम नहीं है।
वो चल नहीं सकती, उछल नहीं सकती पर उसका भाई है जो उसकी इच्छाओं की कद्र करता है। इस भाई को दुनिया की हर बुराई से दूर रखे ईश्वर। pic.twitter.com/smA3no23nk
— Dr Sumita Misra IAS (@sumitamisra) July 14, 2022
छोटे से बच्चे ने अपनी बहन की खुशी के लिए झुका दिया आसमान : जब बच्चे को महसूस होता है कि उसकी बहन न खेल पाने की वजह से कितनी मायूस रहती होगी तो उसने अपनी बहन के लिए कुछ खास करने का सोचा। उस छोटे से बच्चे ने वहां लगे बास्केटबॉल सेटअप के बास्केट को बहन की तरफ झुका दिया। इसके बाद बहन को बॉल थमाकर उसमें डलवा देता है। इस पल के बाद बहन और भाई खुशी से झूम उठते हैं। ये वीडियो यूजर्स के दिल को जीत रहा है।
इसे भी पढ़े :-एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना, मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को मिलेगी मदद
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को ट्विटर यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 4 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को 27.7k यूजर्स ने लाइक भी किया है। साथ ही यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस भाई बहन के प्यार में किसी की नजर ना लगे हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।’ वहीं कई यूजर्स इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए।
दिव्यांग व विकलांग छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद, 12वीं कक्षा के बाद मिलेंगे 50 हजार, ऐसे करें आवेदन