जेसीबी और हाथी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर, वीडियो को देखकर सभी रह गए हैरान

0
41
जेसीबी और हाथी

हाथी को अक्सर ‘जेंटल जायंट’ कहा जाता है. हाथी स्वभाव से शांत जानवर होते हैं, लेकिन जब इन्हें चोट लग जाती है या फिर ये गुस्सा हो जाते हैं तो इनकी ताकत के आगे बड़ी से बड़ी मशीन भी बेबस नजर आती है. ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.

 

जानकारी के मुताबिक वीडियो बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में जेसीबी और हाथी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर होती दिख रही है. वीडियो में गुस्सैल हाथी जेसीबी मशीन पर इतनी जबरदस्त टक्कर मारता है कि पूरी मशीन हिल जाती है.

 

इसे भी पढ़े :- हर परिवार को चिकित्सा के लिए सरकार दे रही हैं 30 हजार रुपये , यहाँ जाने पूरी जानकारी

 

वीडियो में देखा जा रहा है कि एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस आता है. ऐसे में लोग उसे भगाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, जिसकी वजह से हाथी को गुस्सा आ जाता है. गुस्से में हाथी इलाके में लगे एक टावर पर हमला कर देता है. ऐसे में हाथी के डर से भीड़ उसे भगाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाती है. ऐसे जोरदार टक्कर मारने के लिए उसकी तरफ बढ़ता है. हालांकि, टक्कर से ठीक पहले जेसीबी चालक मशीन के आगे लगे पंजे उठा लेता है. हाथी के उससे टकराते ही पूरी जेसीबी मशीन ऊपर उठ जाती है.

 

इसे भी पढ़े :-आधार कार्ड से लोन, पर्सनल और बिजनेस दोनों ही, बिना किसी दस्तावेज से

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मशीन संतुलन खोकर आगे की ओर उठ जाती है और चारों तरफ धूल और मिट्टी का गुबार फैल जाता है. इसके बाद हाथी मुड़कर वहां से चला जाता है. जेबीसी चालक के खिलाफ मालबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने जेसीबी सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर @sujandutta.pc._lover_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमे केप्शन दिया गया JCB VS हाथी.

 

स्मार्टफोन में सबसे महत्वपूर्ण क्या है, जिसे ही देखकर खरीदे मोबाइल, देखें मोबाइल में RAM की खाशियत