हरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. ये दोनों दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. यह हादसा एनएच 44 पर पिआऊ मनियारी के पास हुआ.
मृतक इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल हैदरपुर नॉर्थ वेस्ट स्पेशल सेल में तैनात थे. वहीं, इंस्पेक्टर रणबीर सिंह चहल आदर्श नगर थाने में तैनाथ थे. हादसे की सूचना पर मौके पर कुंडली थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी. इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
बताया जा रहा है कि जिस कार में दोनों अधिकारी सफर कर रहे थे, वह हरियाणा नंबर की थी. हादसा इतना भीषण था कि कार के अगले हिस्से का कचूमर निकल गया. सड़क पर वाहन के पुर्जे बिखरे दिखाई दिए. कार के शीशे टूटकर सड़क पर फैल गए थे. हादसा सोमवार देर रात हुआ.
बताया जा रहा है कि हाईवे पर तेज गति से जा रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक वाहन में ब्रेक लगा दिया, जिसकी वजह से पीछे से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों इंस्पेक्टर कार में जख्मी होकर फंस गए थे. काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया. दोनो को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ट्रक ड्राइवर फरार है.दोनों इंस्पेक्टर किसी काम से दिल्ली से सोनीपत जा रहे थे. कार को इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल चला रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी.