CG : ट्रेलर और पिकअप के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत, 7 घायल, 4 गंभीर 

बीजापुर जिले में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. यहाँ एक अनियंत्रित ट्रेलर और पिकअप के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है, इस हादसे में पिकअप सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 7 घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है.

मिली जानकरी के अनुसार, नैमेड थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रेलर और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत में पिकअप सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, घायलों को 112 की सहायता से इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है. फ़िलहाल अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

See also  रायपुर : भारतीय संस्कृति की आत्मा है संस्कृत, हमें इसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना होगा : मुख्यमंत्री साय