ऑटोरिक्शा पर आ गिरा लोहे का भारी पाइप, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

मुंबई (Mumbai) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां शनिवार (11 मार्च) को जोगेश्वरी पूर्व में एक निर्माण इमारत की छत से लोहे का भारी पाइप नीचे सड़क से गुजर रहे ऑटोरिक्शा पर आ गिरा। हादसे में ऑटो सवार एक महिला और उसकी नौ साल की बेटी की मौत हो गई।

मुंबई पुलिस के अनुसार यह घटना शाम को हुई। मरने वाली मां बेटी की पहचान 28 वर्षीय शमा बानो पत्नी आसिफ शेख और उसकी बेटी आयत (9) के रूप में हुई है। शमा अपनी बेटी आयत को फारूक हाई स्कूल फॉर गर्ल्स से लेकर घर लौट रही थीं। तभी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर शल्य अस्पताल के पास स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी की एक निर्माणाधीन भवन की चौथी या पांचवीं मंजिल से भारी लोहे का पाइप ऑटो पर गिर गया।

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने दोनों को जोगेश्वरी ट्रॉमा केयर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बच्ची का गंभीर हालत में इलाज शुरू किया गया। एक डॉक्टर ने बताया कि आयत और उसकी मां को शाम करीब पांच बजे अस्पताल लाया गया था।

See also  कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है कई जगह बरसात थम गई, यूपी में इन दो दिनों तक होगी बहुत भारी बारिश

बताया गया है कि बच्ची आयत की हालत लगातार खराब होती गई। उसको इंटरनल ब्लीडिंग और मल्टीपल फ्रैक्चर के साथ सिर में गंभीर चोटें थीं। इसके बाद उसे अंधेरी में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।

जोगेश्वरी थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सतीश तवरे ने बताया कि वे लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पाइप किस मंजिल से गिरा था। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत के लिए कौन लोग जिम्मेदार थे। अधिकारी ने बताया कि मां-बेटी जोगेश्वरी पूर्व के प्रताप नगर में रहती थी।