उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ समेत कई शहर होंगे प्रभावित

लखनऊ 

उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने से बीते 24 घंटों में पूर्वी यूपी के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। सोमवार को प्रतापगढ़ में सर्वाधिक 85 मिमी बारिश दर्ज की गई। जाैनपुर में 69.2 मिमी और अमेठी में 65 मिमी बारिश हुई। वहीं गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर में भी अच्छी बारिश हुई।

माैसम विभाग की ओर से मंगलवार के लिए बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी यूपी के 29 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट हैा माैसम विभाग का कहना है फिलहाल एक सप्ताह तक यूपी के तराई इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी का दाैर जारी रहेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर के कमजोर पड़ा है। इससे मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हुआ है। इसके असर से मंगलवार को बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र में भारी बारिश के संकेत हैं। साथ ही यूपी में पूरब से लेकर पश्चिम तक हल्की से मध्यम बारिश का दाैर जारी रहेगा।

यहां है भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

यहां है भारी बारिश का येला अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

आज और कल बादल रहेंगे मेहरबान, हो सकती है बारिश

सोमवार को हजरतगंज, महानगर, पुराने लखनऊ, गोमतीनगर, आलमबाग में हल्की बारिश हुई। इस बारिश और दिन भर आसमान में बादलों की माैजूदगी के असर से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। माैसम विभाग के अनुसार राजधानी में अगले दो दिन तक माैसम सुहाना रहने वाला है। मंगलवार को अच्छी बारिश के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को लखनऊ में बादलों की सक्रियता ज्यादा रहेगी। इस दौरान बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में दो डिग्री तक की कमी आने के आसार हैं।

सोमवार को अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री की मामूली कमी के साथ 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

 

Join WhatsApp

Join Now