जांजगीर जिला के पामगढ़ में इन दोनों काफी बारिश हो रही है बारिश इतनी तेज है कि नदी नाले सभी उफान पर हैं। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से बिलासपुर जिला को जोड़ने वाली लीलाधर नदी कुटी घाट में तूफान पर चल रही है पानी पुल से ऊपर पा रहा है जिसकी वजह से पल के दोनों ओर प्रशासन द्वारा स्टापेज लगा दिया गया है। वही अकलतरा से आने वाली मार्ग में भी चंडीपारा पानी पुल से ऊपर बह रहा है। यहां पर भी पामगढ़ पुलिस ने दोनों और से बंद कर दिया है जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।
वहीं जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला नाला भी लबालब चल रहा है। पामगढ़ के मुड़पार और कुथूर के बीच बहाने वाले नाला अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। फूलों की ऊंचाई अधिक होने की वजह से फिलहाल यहां मार्ग अनिरुद्ध नहीं हुआ है।
पामगढ़ से नवागढ़ जाने वाला बिलारी सलखन मार्ग में स्थित कांजी नाल भी तूफान पर चल रहा है यहां आस-पास के खेत पूरी तरह से पानी से लबालब हो गए हैं।