हेल्फर की जलकर मौत,  चालक झुलसा,  पाली में दो ट्रेलर आमने-सामने टकराए, दोनों में लगी आग,

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ कोरबा जिला पाली थाना के ग्राम बाँधाखार मोड़ के पास आज रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे दो ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। इस घटना में दोनों वाहनों में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. जिससे एक हेल्फर की जिंदा जलने से मौत हो गई. जबकि दूसरे वाहन का चालक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटनास्थल बाँधाखार में संचालित मारुति क्लीन कोल प्राइवेट लिमिटेड से मुश्किल 2 किलोमीटर दूर में होने के बावजूद घटना के काफी देर बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई थी जबकि सूचना मिलते ही डायल 112 वाहन पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक रायपुर पासिंग की खाली ट्रेलर क्र. CG 04 FB 4577 और कोरबा पासिंग की कोयला लोड़ ट्रेलर क्र. CG 12 AU 2595 की आपस में जबरदस्त भिडंत हुई है. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कोरबा निवासी ड्राइवर अस्वनी अपने घर में मौजूद था और हेल्फर मृतक संतोष दास वाहन चला रहा था. यही हादसे की वजह हो सकती है. रायपुर निवासी गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज जारी है.

See also  छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में विकास को दी जा रही है तीव्र गति : मुख्यमंत्री साय