छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लैंडिंग के समय आज सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था, लेकिन सुषमा अंधारे और पायलट दोनों सुरक्षित हैं। हादसे के समय सुषमा अंधारे हेलिकॉप्टर में नहीं बैठी थीं, वहीं हेलिकॉप्टर को चला रहा पायलट समय रहते इससे कूद गया था। उसे मामूली चोटें आई हैं, लेकिन हेलिकॉप्टर जमीन पर पलट गया और उसका पंखा बुरी तरह डैमेज होकर चकनाचूर हो गया। हादसा होने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन जांच जारी है। हादसा रायगढ़ के महाड इलाके में हुआ। पायलट ने बताया कि वह लैंडिंग कर चुका था, लेकिन ऐन मौके पर हेलिकॉप्टर स्किड हो गया और जमीन पर पलट गया।
इसे भी पढ़े :-बिना सूचना के खोला शिवरीनारायण बैराज का गेट, नहा रहे कई लोग बहे, मोबाइल और बाइक डूबे
भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट हुआ था क्रैश
बता दें कि मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में भी हेलिकॉप्टर क्रैश होने का हादसा हुआ था। भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हुआ था, जो पोखरण में चल रहे युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने आया था। इस दौरान उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आने के कारण जेट क्रैश होकर नीचे गिर गया। उसमें जोरदार धमाके के साथ आग भी लग गई थी। शहर की जवाहर कॉलोनी के पास खाली मैदान में क्षतिग्रस्त फाइटर जेट का मलबा गिरा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे के समय जैसलमेर में मौजूद थे। वे पोखरण में तीनों सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास देखने के लिए आए थे। वहीं इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ था।
इसे भी पढ़े :-CG : नहाने के दौरान तालाब में डूबे 2 बच्चे, काफी खोजबीन के बाद मिला शव
#HelicopterCrash #chhattisgarhnews #Shivsena pic.twitter.com/V0RDDIu7VL
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) May 3, 2024
इसे भी पढ़े :-मुलमुला में फिर ट्रेलर और बाइक में भिड़ंत, मामा भांजे की मौके पर ही मौत, 5 दिन पहले 3 की हुई थी मौत
#HelicopterCrash #chhattisgarhnews #Shivsena pic.twitter.com/fJVmkSUCL8
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) May 3, 2024
इसे भी पढ़े :-CG : पत्नी ने लगाई फांसी, पति के अवैध संबंध बनी वजह