चैटजीपीटी की मदद से ऑटोवाले से किराया करवा लिया कम, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल : बेंगलुरु में एक दिलचस्प घटना सामने आई है जहां एक छात्र ने ओपनएआई के चैटजीपीटी (ChatGPT) की मदद से ऑटोवाले से किराया कम करवा लिया. यह पूरी घटना एक वीडियो में कैद हुई है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे
साजन महतो नामक एक युवा छात्र, जो बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा है, जब एक ऑटो में बैठा तो ड्राइवर ने 200 रुपये किराया मांगा. साजन को यह राशि ज़्यादा लगी और उसने किराया कम करने की कोशिश की, लेकिन भाषा की बाधा के कारण बातचीत करने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में साजन ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और चैटजीपीटी से मदद मांगी.
इसे भी पढ़े :-मामी की जगह पेपर दे रही थी भांजी, तीसरे पेपर में खुला राज़, मचा बवाल
साजन ने चैटजीपीटी से कहा, “ऑटो ड्राइवर 200 रुपये मांग रहा है, लेकिन मैं एक छात्र हूं. कृपया इसका किराया 100 रुपये करवाइए.” चैटजीपीटी की वॉयस असिस्टेंट सुविधा ने तुरंत कन्नड़ भाषा में यह संदेश ऑटोवाले को सुनाया
इसे भी पढ़े :-बीमार सास को अस्पताल में छोड़, सरपंच की पत्नी सिपाही के साथ फरार, अजमेर से किया बरामद
चैटजीपीटी की मदद से ऑटोवाले से किराया करवा लिया कम, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल : ऑटो ड्राइवर ने जब छात्र की बात अपनी भाषा में सुनी तो थोड़ी बातचीत के बाद वह 200 रुपये से किराया घटाकर 120 रुपये पर मान गया. यह पूरी बातचीत वीडियो में रिकॉर्ड की गई, जिसे इंटरनेट पर काफी सराहना मिल रही है.
इसे भी पढ़े :-एक्सप्रेसवे पर बाइक से स्टंटबाजी, एकाएक युवक का बिगड़ा बैलेंस, हिला देने वाला विडियो
यह घटना दिखाती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब आम जीवन के छोटे-बड़े पहलुओं में कैसे मददगार बन रहा है. जहां एक तरफ भाषा की बाधाएं तकनीक से दूर हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर छात्र जैसे लोग इससे रोजमर्रा के खर्चों में राहत भी पा रहे हैं.
यह सिर्फ एक मज़ेदार किस्सा नहीं, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे भविष्य में AI हमारी स्थानीय बातचीत और सौदेबाज़ी में भी अहम भूमिका निभा सकता है.
View this post on Instagram