यूट्यूब देखकर हेल्पर करने लगा मरीज की ECG, घबराए परिजन, विडियो जमकर वायरल

राजस्थान के जोधपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में यूट्यूब देख ईसीजी करने का मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल के एक हेल्पर ने यूट्यूब देखकर मरीज की ECG कर डाली। परिजनों ने जब उसे यूट्यूब देखकर ECG के उपकरण लगाते देखा तो टोका।

परिजनों ने कहा कि अगर तुम्हें ECG करनी नहीं आती तो फिर किसी को बुला लो। ऐसे तो तुम मरीज को मार दोगे। इस पर हेल्पर ने कहा कि स्टाफ नहीं है। सैटेलाइट हॉस्पिटल का ये मामला गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस जोधा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। घटना से जुड़े 2 अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो खुद मरीज ने और दूसरा उसके साथ आए परिजन ने बनाया है।

वीडियो दिवाली के दिन का है। वीडियो में एक युवक अस्पताल में बेड पर लेटा दिख रहा है। वह कहता है कि दिवाली पर लैब टेक्नीशियन छुट्टी पर है। इनको मालूम नहीं है कि मशीन कैसे चलानी है? इसके बाद पहला वीडियो पूरा हो जाता है। दूसरे वीडियो में मरीज का परिजन कहता है कि भैया, आप कह रहे हो कि आपने कभी ECG नहीं की है। तो क्यों मरीज की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हो। परिजन बार-बार कहता है कि किसी को बुला लो भैया, ECG सीधा हार्ट से जुड़ा मामला है। कुछ हो गया तो क्या होगा?

‘दिवाली मनाने गया है कर्मचारी’

इस पर हेल्पर कहता है कि मैं लैब टेक्नीशियन नहीं हूं, वह दीपावली की छुट्टी पर घर गया है। मुझे कुछ नहीं करना है। सब सही जगह लगा दिया है, जो भी काम करेगी, मशीन करेगी। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बीएस जोधा ने बताया कि वीडियो शुक्रवार को सामने आया था। मामले की जांच करवाई जाएगी। मामले की सत्यता सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ECG के पॉइंट्स गलत लगने से शरीर पर कोई इफेक्ट नहीं होता। पॉइंट सही जगह नहीं लगा है तो रिपोर्ट सही नहीं आती है। ऐसे में सही उपचार नहीं हो पाता है।

 

Join WhatsApp

Join Now