Saturday, November 23, 2024
spot_img

पामगढ़ में हाईटेंशन तार की चपेट में आया पेट्रोल कर्मचारी : जलकर युवक की दर्दनाक मौत, मुआवजे को लेकर घंटों चक्काजाम

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक पेट्रोल कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई, युवक का पूरा शरीर मिनटों में जल कर खाक हो गया, हादसा इतना भयानक था की जलने के बाद मृतक का पैर टूट कर शरीर से अलग हो गया। हादसे को जिसने भी देखा दंग रह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिए शव को मौके से हटा दिया, जिससे आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शिवरीनारायण बिलासपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिए। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।

चक्काजाम की सूचना पर पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया मौके पर पहुंचे, उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाने की कोशिश की । किंतु मामला मुआवजे को लेकर फंसा रहा। जुनेजा पेट्रोल पंप संचालक की ओर से मुआवजा राशि पर चर्चा में देरी करने की वजह से चक्काजाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही। स्थिति को देखते हुए प्रशासन को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।

दोपहर करीब 1:30 मुआवजा राशि पर चर्चा हुई तब जाकर मार्ग खोला गया। परिजनों द्वारा मुआवजे के तौर पर 15 लाख की राशि मांगी जा रही थी, साथ ही बीमा की राशि व शासन से मिलने वाली आर्थिक मदद को तत्काल मांगी जा रही थी। sdm की समझाइश के बाद परिजनों को पेट्रोल पंप संचालक की ओर से 1 लाख रुपए तत्काल दिया गया। बीमा राशि को दिलाने में संचालक पूरी मदद करेगा साथ ही शासन से नियमानुसार मिलने वाली सहयोग राशि भी उसे प्रदान की जाएगी। एसडीएम के आश्वासन के बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की गई।

दरअसल आज सुबह 10,: 30 बजे बिलासपुर मार्ग पर स्थित जुनेजा पेट्रोल पंप में हादसा हुआ। मृतक मेऊ निवासी आशीष कुमार निर्मलकर पिता रामअवतार निर्मलकर उम्र 19 साल पेट्रोल पंप में काम करता था। आज सुबह वह पेट्रोल पंप में लगे झंडे को बदलने की तैयारी कर रहा था। मृतक पेट्रोल पंप में मौजूद ऊंची लोहे की सीढ़ी को धक्का देते हुए झंडे के पास ले जा रहा था, वही से हाई टेंशन तार गुजरी है। जिस के संपर्क में लोहे की सीढ़ी आ गया। उस समय हाईटेंशन तार में विद्युत धारा प्रवाह हो रही थी जैसे ही सीढ़ी तार से टकराई एक ब्लास्ट के साथ युवक जल गया । युवक के शरीर से पूरा धुआं निकलने लगा। हादसा इतना भयानक था कि लोहे की सीढ़ी का एक पहिया पूरी तरह जल गया ।आग में जलने के बाद मृतक का पैर टूट कर वहीं गिर गया।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई, यही से विवाद शुरू हो गया। मौजूद लोग परिजनों के आने के बाद शव को ले जाने की बात कहते हुए पुलिस से विवाद करने लगे। कुछ देर बाद परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोशित हो गए जिसके बाद उन्होंने शिवरीनारायण बिलासपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles