पामगढ़ : हाईवे ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक हुआ लहूलुहान, गंभीर स्थिति में ले जाया गया अस्पताल

हाईवे ने बाइक सवार को मारी ठोकर : जांजगीर जिला के पामगढ़ में देर शाम एक हाइवा ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के देवरी रोड की है।

हाईवे ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक हुआ लहूलुहान

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तनौद निवासी लच्छी यादव उम्र 35 वर्ष अपनी बाइक से देवरी रोड होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक  हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक भीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। खून काफी बहने लगा| राहगीरों की मदद से डायल 112 को फोन किया गया किंतु उन्होंने व्यस्त होने का हवाला दिया। इसके बाद एक निजी एंबुलेंस के मदद से उसे उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

See also  मरम्मत के नाम पर 14 लाख की हेराफेरी, पीडब्ल्यूडी के दो अफसर निलंबित
हाईवे ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक हुआ लहूलुहान
हाईवे ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक हुआ लहूलुहान

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है  कि वाहन के पहिए से घायल युवक के सर को चोट लगी है। जिसकी वजह से युवक का सर फूटा है और खून रुकने का नाम नहीं ले रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है| जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिला है|

आपको बता दें कि इस मार्ग पर बहुत सारी रेत घाट है। जिसमें से रेत लेने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में भारी वाहन दिन-रात चला करते हैं | भारी वाहनों के लगातार चलने से यहां की सड़क पूरी तरीके से खराब हो चुकी हैं|  जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है| इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं| इससे नाराज होकर स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर चक्का जाम की चेतावनी दी है|

See also  मुड़पार (ब) के गरीबों में गुरुजी ने बांटे राशन 

 

PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे