Friday, December 13, 2024
spot_img

दमकती त्वचा के लिए घरेलू ब्यूटी नुस्खे

बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्लोलेस बनाने के लिए सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल नहीं करती हैं बल्कि घरेलू नुस्खों को भी आजमाती हैं। यहां तक की कई ऐसी अदाकाराएं है, जो चेहरे पर अपनी ही होम रेमेडी का इस्तेमाल करती हैं।

आज हम आपको इस लेख में रकुल प्रीत और तमन्ना भाटिया की चेहरे के चमक के पीछे का राज बताने वाले हैं, जिसे आप भी अपना सकती हैं। दोनों का ही नुस्खा इतना आसान और सस्ता है कि आपके पैसे और समय दोनों बच जाएगा। तो फिर बिना देर किए जान लीजिए इन हसीनाओं की खूबसूरती का राज और पा लीजिए खिला-खिला चमकदार निखार।

रकुल करती हैं बनाना फेस मास्क का इस्तेमाल

रकुल की खूबसूरती पर तो कई दिल कायल हैं और हम में से कई लड़कियां उनकी जैसी ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन चाहती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो फिर आइए आपको बताते हैं रकुल के बताएं फेस मास्क की रेसिपी, जिसे तैयार करने के लिए चाहिए बस 2 चीजें।

केले का गूदा- 2 चम्मच
शहद- 1 चम्मच

ऐसे करें तैयार

सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें केले का गूदा और शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हाथों से 2 मिनट तक फेस मसाज करें।
इसके बाद 5 मिनट कर फेस मास्क को चेहरे पर रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।

देखिए कैसे आपका चेहरा स्मूथ और शाइनी दिख रहा है।

चेहरे पर शहद और केला लगाने के फायदे

जिस तरह केला और शहद हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं उसकी तरह ये दोनों चीजें हमारी स्किन के लिए भी लाभकारी होती हैं। एक ओर जहां शहद हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करता है, मुंहासे और पिंपल्स को ठीक करने में मदद करता है, स्किन एक्सफोलिएट करता है।

उसी तरह केला भी हमारी चेहरे के एजिंग साइन को कम करने, स्किन को नरिश करने और डार्क स्पॉट को कम करने में मदद करता है।

रकुल प्रीत ने बनाया फेस मास्क

तमन्ना की इफेक्टिव फेस मास्क रेमेडी

साउथ सिनेमा की क्वीन तमन्ना भाटिया की स्किन बहुत ही ज्यादा ग्लोइंग और सॉफ्ट है, लेकिन वो लगती क्या हैं? आइए आपको बताते हैं उस फेस मास्क की रेसिपी, जो बाला की खूबसूरती का राज है और उन्होंने खुद शेयर की है। बस आपको जरूरत है इन तीन चीजों की।

चंदन- 2 चम्मच
कॉफी- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच

ऐसे लाएं चेहरे पर तमन्ना जैसा ग्लो

सबसे पहले एक कोटरी लें और उसमें ऊपर बताई गई तीनों सामग्री को मिक्स कर लें।
अब तैयार किए गए फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 3 मिनट कर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
इसके बाद लगभग 10 मिनट कर उसे फेस पर रहने दें और जब समय पूरा हो जाए तो ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।
आप खुद इसका असर देखेंगे और गालों पर हाथ लगाकर पाएंगे कि आपकी स्किन बहुत सॉफ्ट और मॉइस्चराइज लग रही है।

तमन्ना ने शेयर किया अपने ग्लोइंग स्किन का राज

स्किन के लिए चंदन-कॉफी के फायदे

चंदन सदियों से त्वचा की देखभाल में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसकी ठंडक और कई औषधीय गुण त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने का काम करते हैं। साथ ही ये एक्ने से लड़ने और स्किन टोन को मेंटेन करने में मदद करता है।

वहीं अगर हम कॉफी की बात करें तो कॉफी का बात करें तो ये हमारे चेहरे पर स्क्रब का काम करती है और डेड स्किन सेल्स, ओपन पोर्स, ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को क्लीन करने में मदद करती है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles