बिलासपुर में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है। शहर में आए दिन चाकूबाजी, मारपीट और लूट की वारदातें सामने आ रही है। बीते शनिवार की देर रात पुराना बस स्टैंड पर एक बदमाश ने एक अन्य युवक पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले में संज्ञान लेते हुए अज्ञात बदमाश की तलाश में जुट गई है।
बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड पर हाल ही में हुई एक हत्या की वारदात के बाद, अपराधियों के हौसले फिर से बुलंद हो गए हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश बेखौफ होकर धारदार हथियार से एक व्यक्ति पर हमला कर रहा है. #Chhattisgarh pic.twitter.com/G4Lyxt2ebL
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) October 27, 2024