राशिफल 13 अक्टूबर 2022, जाने कैसे रहेगा आज का दिन

Horoscope Today 13 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार का दिन विशेष है, आज करवा चौथ का पर्व है. आज का दिन सुहागिनों को समर्पित है. इस दिन ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि समेत सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है. आज ग्रहों की स्थिति भी विशेष बनी हुई है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्या लेकर आएगा, लेकिन वह उन्हें अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आसानी से सुलझाने में कामयाब रहेंगे. आज बिजनेस कर रहे लोग किसी बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं, लेकिन उसमें उनका कोई शत्रु आज समस्या पैदा कर सकता है. आज आप यदि कहीं घूमने फिरने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अपना वाहन सावधानी से चलाएं.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन आय के अन्य स्रोतों को प्राप्त करने के लिए रहेगा. आज आप आर्थिक स्थिति मजबूत होने से प्रसन्न रहेंगे और आपकी धन संबंधित कोई समस्या भी आसानी से सुलझ जाएगी. आपको किसी लड़ाई झगड़े में बीच-बचाव करते समय दोनों पक्षों की सुनना होगा, नहीं तो कोई आपसे नाराज हो सकता है. आज आपको माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. विद्यार्थी आज खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर कोई बड़ी जीत हासिल करेंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे, लेकिन नौकरी कर रहे लोग आज किसी नई नौकरी के बारे में न सोचे, तो उनके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा.

See also  17 सितंबर का राशिफल: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किसे रखना होगा ध्यान

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. आज  आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है और बिजनेस में भी आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, लेकिन आज आपको किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा  कार्य क्षेत्र में आज आप अपनी कला का प्रदर्शन करते अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा. आज आप अपनी दिनचर्या में बदलाव के कारण अपने काफी कामों को भी पूरा करने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे लोग आज अधिकारियों को प्रसन्न करके धन लाभ अथवा पदोन्नति प्राप्त करा सकते हैं. जीवनसाथी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है. नौकरी के साथ-साथ आज आप किसी पार्ट टाइम कार्य को करने का भी सोच विचार कर सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. माता पिता से आज आप किसी बात को लेकर बहसबाजी मे पड सकते हैं. भाई व बहन आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं. किसी काम में मामले में आप फंस सकते है. परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम मे परिजनों का आना जाना लगा रहेगा.

See also  राशिफल 17 मई 2022, जानें आज का राशिफल, Horoscope May 17 2022, know today's horoscope

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए दिन व्यापारिक लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपके मित्र आज आपको किसी गलत निवेश की सलाह दे सकते हैं. विदेश में रह रहे परिजन से फोन पर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थी आज अपनी राह से भटक सकते हैं, इसलिए अपने मित्रों के साथ इधर उधर जाने से बचना होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप जीवन साथी के लिए किसी व्यवसाय को कराने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन संतान के कैरियर को लेकर यदि कुछ उलझने आ रही थी, तो आपको उसमे कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अधिकारियों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपको गलत समझ सकते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. किसी नए मकान की प्राप्ति हो सकती है. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा मुनाफा लेकर आएगा.  व्यापार में आपको किसी योजना को  शुरू करने के लिए अपने भाइयों से सलाह मशवरा लेना होगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से आज परिवार में खुशियां रहेंगी.

See also  राशिफल 20 May 2023, जाने कैसे रहेगा आज का दिन

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपको किसी वरिष्ठ सदस्य की बात मानकर व्यापार में किसी डील को आगे बढ़ाना होगा, नहीं तो वह आपके लिए नुकसान दे सकती है. भाई बहन आज आपका किसी निवेश संबंधी मामले में पूरा साथ देंगे. संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखमय रहने वाला है. आज आपको परिवार के किसी सदस्य से अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा. आज आप अपनी सुख-सुविधाओं के वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं. विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी, तभी वह सुलगती दिख रही हैं.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नई नौकरी के बदलाव के लिए अच्छा रहने वाला है. आज उन्हें किसी पुरानी नौकरी से भी बुलावा आ सकता है. आज आपको सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा तो लेना होगा, लेकिन उसमें सावधान रहना होगा, नहीं तो कोई आपको परेशान कर सकता है. आपको आज कुछ मुश्किलों मैं अपने किसी मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है.