राशिफल 28 जून 2022, जानें आज का राशिफल

0
1422

Horoscope Rashifal 28 June 2022

राशिफल

मेष-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय कहा जाएगा।


वृषभ-धनहानि का संकेत है। वाणी पर नियंत्रण रखें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार की स्थिति सही है। शुभ कार्यों से पैसे आते रहेंगे।

मिथुन-थोड़ा मध्‍यम अनुभव करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा।

कर्क-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम दिख रही है। कुल मिलाकर थोड़ा मध्‍यम समय इसको माना जाएगा।

सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार आपका सही दिख रहा है।

कन्‍या-कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है।

तुला-जोखिम से अब आप उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। अपमानित होने का भय है। यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। इन सारी बातों का ध्‍यान रखें। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा।

वृश्चिक-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा।


धनु-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। परेशानी बढ़ सकती है। सम्‍बन्‍धों में दरार आ सकती है। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा।


मकर-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी आपका सही दिख रहा है।


कुंभ-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक दें। विद्यार्थियों के लिए असमंजस की स्थिति है। आप मानसिक रूप से दबाव महसूस करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय रहेगा।

मीन-घरेलू चीजों को शांत रहकर निपटाएं। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी अभी रोकनी होगी। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा।