राशिफल 19 मई 2022, जानें आज का राशिफल

राशिफल 19  मई 2022, जानें आज का राशिफल, Horoscope May 19 2022, know today’s horoscope

Horoscope Rashifal 19 May 2022

मेष-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। धार्मिक बने रहेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति नरम-गरम, प्रेम पहले से बेहतर, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। आने वाला दिन शुभ होगा। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है लेकिन व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति बेहतर है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्तु का दान करें।

कर्क-शत्रु पक्ष परास्‍त होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर होगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई स्थिति पैदा होगी जो कि आपके लिए बहुत सकारात्‍मक होगी। व्‍यापार, संतान, प्रेम सब कुछ बहुत अद्भुत तरीके से आगे बढ़ रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

See also  आज का राशिफल, 8 जनवरी, जाने कैसे रहेगा आज का दिन

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो चुका है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। भावुक मन से कोई निर्णय न लें अन्‍यथा नुकसान होगा। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-गृहकलह का संकेत दिखाई दे रहा है लेकिन भौतिक सुख-संपदा में वृ्द्ध‍ि भी दिख रही है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी भी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

तुला-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार में कुछ नई शुरुआत हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश अभी न करें। अपनों का साथ होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत ही बढ़िया है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

See also  11 मार्च 2024 राशिफल, गलतफहमियों के कारण रिश्ते खराब हो सकते हैं

धनु-आर्कषण के केंद्र बने रहेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। लोग आपको सराहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। संतान की ओर से कुछ खुशहाल समाचार मिल सकता है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-मन चिंतित बना रहेगा। खर्च की अधिकता को ज्‍यादा सोचकर मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापास मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देना जरूरी है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान साथ निभाएगी। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।