राशिफल 23 मई 2022, जानें आज का राशिफल, Horoscope May 23 2022, know today’s horoscope

Horoscope Rashifal 23 May 2022

राशिफल-
मेष-स्‍वास्‍थ्‍य इस समय बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। संतान और प्रेम की स्थ्‍िाति पहले से बेहतर चल रही है। विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सुखद समय कहा जा सकता है। व्‍यापार और कारोबार में आपकी स्थिति ठीक रहेगी। आय बढ़ेगी लेकिन जहां से चाहेंगे वहां से नहीं बढ़ेगी। आपके सोच के विपरीत होगा। बुरा नहीं होगा लेकिन मन परेशान रहेगा। कुल मिलाकर बहुत आनंददायक दिन नहीं रहेगा। मध्‍यम रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। शुभ होगा।

वृषभ-व्‍यवसाय में संघर्ष दिख रहा है। कोर्ट-कचहरी में अभी बचना चाहिए आपको। यदि आपसे कुछ गलत हुआ तो हार सुनिश्चित हो जाएगी इसलिए बचें। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। थोड़ा संघर्ष रहेगा लेकिन बुरा नहीं है। शनिदेव की अराधना करते रहें। अच्‍छा होगा।

मिथुन-मध्‍यम रहेगा। सामाजिक दृष्टि से कोई रिस्‍क न लें अन्‍यथा अपमान का भय हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। यात्रा में कष्‍ट संभव है। मां काली की अराधना करें। शुभ होगा।

See also  05 जुलाई 2025 शनिवार, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

कर्क-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क लेने लायक नहीं है। नुकसान की आशंका है। खासकर शारीरिक रूप से। थोड़ा ध्‍यान देकर चलें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। तबीयत खराब है तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें। टालें नहीं। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी सुधर चुकी है। अच्‍छी बात है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो चुका है। प्रेम और संतान की स्थिति अभी मध्‍यम है। जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। एक-दो दिन थोड़ा बचकर चलें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। जीवनसाथी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शनितत्‍व का दान करें। शुभ होगा।

कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शत्रु उपद्रव करने की कोशिश करेंगे लेकिन स्‍वयं शांत हो जाएंगे या मित्रता करने की कोशिश करने लगेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें। शुभ होगा।

See also  7 दिसंबर का राशिफल: जानिए मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का भविष्य

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। अपने आवेश पर काबू रखें। विद्यार्थीगण कोई नई शुरुआत अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। मानसिक दबाव बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। शनिदेव की शरण में बने रहें। उनकी पूजा करते रहें। शुभ होगा।

वृश्चिक-घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं अन्‍यथा कोई बड़ी दिक्‍कत हो सकती है। कोई बड़ी कलह हो सकती है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी टाल दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। नीली वस्‍तु का दान करें। शुभ होगा।

धनु-पराक्रम करने का समय है। व्‍यवसायिक सफलता मिलने का समय है लेकिन किसी गलत व्‍यक्ति का साथ न लीजिएगा अन्‍यथा आगे चलकर वो दावा करेगा और आप परेशानी में आएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा।  नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

See also  आज का राशिफल, 27 फरवरी, जाने कैसे रहेगा आज का दिन

मकर-अभी निवेश वर्जित है। रुपए-पैसे जो आ रहे हैं उन्‍हें संभाल कर रखें। बाद में कहीं लगाइएगा। किसी को उधार दे देंगे तो लौट के आना मुश्किल होगा। अपने और अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-असमंजस की स्थिति रहेगी। बहुत बुरा कुछ होने वाला नहीं है और अच्‍छा आपको महसूस नहीं होगा क्‍योंकि मन खराब रहेगा। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग नहीं मिल पाएगा। बाकी व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-मानसिक परेशानी बनी रहेगी। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा हो सकती है। अज्ञात भय परेशान कर सकता है। खर्च की अधिकता से भी मन परेशान रहेगा। प्रेम में दूरी होगी। संतान को लेकर सोच-विचार में पड़े रहेंगे। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें। नीली वस्‍तु का दान करें। शुभ होगा।