धमतरी जिले में बुधवार की सुबह बाइक में जा रहे एक परिवार को पेट्रोल टैंकर वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी| घटना इतना भयकर था की| पिता और बेटी की मौत हो गई. जबकी पत्नी और बेटे को गंभीर रूप से घायल हो गए | दोनों का अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों का इलाज जारी है.घटना कुरूद थाना अंतर्गत कुहकुहा इलाके के पास की है|
[metaslider id=152463]
जानकारी के मुताबिक,, मृतकों की पहचान मनहरण लोधी और उनकी बेटी सोहद्रा लोधी के रूप में हुई है, जो की आरंग के रहने वाले थे. मृतक मनहरण अपने परिवार के साथ आरंग से धमतरी के नारी गांव रहे जा थे, इसी बीच कुरुद के पास यह हादसा हो गया. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कुरुद पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची कुरुद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
[metaslider id=153352]
