WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye, व्हाट्सएप चैनल से आप कितने पैसे कमा सकते हैं, व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के 10 तरीके यहां आपके साथ साझा किए गए हैं।
सोशल मीडिया के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए व्हाट्सएप ने साल 2023 में अपना व्हाट्सएप चैनल फीचर लॉन्च किया है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, ऐसे में लाखों लोग अपना एक व्हाट्सएप चैनल बना चुके हैं।
यहां तक की कुछ लोग तो व्हाट्सएप चैनल के जरिए पैसे भी कमा रहे हैं, और यदि आप इस रेस में पीछे छूट गए हैं तो ऐसे में घबराएं नहीं, यहां हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए।
तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए पहले व्हाट्सएप चैनल संबंधी कुछ खास बातें जान लेते हैं, जैसे कि: “क्या आपको व्हाट्सएप पैसे देता है, व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा और अंत में हम आपको बताएंगे, व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के 10 तरीके क्या हैं”।
इसे भी पढ़े :-एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना, मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को मिलेगी मदद
क्या व्हाट्सएप हमें पैसे देता है?
हम जानते हैं, यह सवाल आप सभी के मन में जरूर आ रहा होगा “क्या व्हाट्सएप हमें पैसे देता है?” तो इसका सीधा सा जवाब यहां हम आपको बता दें, “व्हाट्सएप आपको किसी
संख्या | पैसे कमाने के तरीके |
---|---|
1 | व्हाट्सएप चैनल पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए। |
2 | व्हाट्सएप चैनल पर “Apps Refer” करके पैसे कमाए। |
3 | व्हाट्सएप चैनल पर “Course” बेचकर पैसे कमाए। |
4 | व्हाट्सएप चैनल पर “Digital Product” बेचकर पैसे कमाए। |
5 | Sponsored Post द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कमाए। |
6 | WhatsApp Channel पर जुड़ने के लिए आप सदस्यता शुल्क लागू कर सकते हैं। |
7 | व्हाट्सएप चैनल पर “Link Shortner” से पैसे कमाए। |
8 | व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं। |
9 | व्हाट्सएप चैनल पर Donation के रूप में पैसे ले सकते हैं। |
10 | व्हाट्सएप चैनल पर परामर्श सेवाएं शुरू करके पैसे कमाए। |
#1: व्हाट्सएप चैनल पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय मैं सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस है, और इसे करने के लिए आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस होना आवश्यक है, और यदि आपके व्हाट्सएप चैनल पर काफी अच्छे फॉलोअर्स जुड़े हुए हैं, तो ऐसे में आप Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के एफिलिएट बनकर, इनके प्रोडक्ट को अपने व्हाट्सएप चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं।
और जब आपके व्हाट्सएप चैनल पर आपके यूजर्स आपके द्वारा शेयर किए गए एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं, तो आपको उस प्रोडक्ट पर कुछ प्रतिशत का कमीशन प्राप्त होता है। और इस तरह आप व्हाट्सएप चैनल पर एफिलिएट मार्केटिंग करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
#2: व्हाट्सएप चैनल पर “Apps Refer” करके पैसे कमाए।
वर्तमान समय में आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी ऐसी एप्स मिल जाएगी, जो आपको रेफर करने का पैसा देती है, जिनमें से कुछ एप्स के नाम और उनसे रेफर पर मिलने वाले पैसे की जानकारी दी गई है, जो की निम्नलिखित है:
ऐप का नाम | Download लिंक | रेफरल कमिशन |
Winzogames | यहां क्लिक करें। | ₹50, Winzo Game apk डाउनलोड करने के बाद, गेम खेल कर पैसे कमाए |
Google Pay | यहां क्लिक करें। | ₹201, रेफरल द्वारा पहला ट्रांजैक्शन करने के बाद |
PhonePe | यहां क्लिक करें। | ₹200, रेफरल द्वारा UPI से पहला ट्रांजैक्शन करने के बाद |
Coin Switch | यहां क्लिक करें। | ₹400, यूजर द्वारा पहले ट्रेड पूरी करने के बाद |
Paytm | यहां क्लिक करें। | ₹150, रेफरल द्वारा पहला ट्रांजैक्शन करने के बाद + यूजर को फर्स्ट ट्रांजैक्शन पर ₹100 का कैशबैक मिलेगा |
यहां आपके साथ कुछ ही रिफेरल प्रोग्राम हमने साझा किए हैं, लेकिन इनके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर आपको अनगिनत ऐसे एप्स मिल जाएंगे, जो आपको रेफरल पर अच्छा खासा कमीशन देते हैं।
इसे भी पढ़े :-PAN 2.0 का अपग्रेडेशन प्रोग्राम की शुरू, मिलेगा QR Code वाला कार्ड
#3: व्हाट्सएप चैनल पर “Course” बेचकर पैसे कमाए।
यदि आप किसी सब्जेक्ट में काफी ज्यादा इंटेलिजेंट है या उस सब्जेक्ट के बारे में आप पूरी जानकारी रखते हैं, तो आप अपने सब्जेक्ट से संबंधित कोर्स तैयार करके, आप उसे अपने व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से बेच सकते हैं। किन्तु ध्यान रहे अपने सब्जेक्ट में आपको बिल्कुल सही जानकारी प्रदान करनी है, जो यूजर के काम की हो और यूजर उसे पसंद करें।
#4: व्हाट्सएप चैनल पर “Digital Product” बेचकर पैसे कमाए।
यदि आप एक डिजिटल मार्केटर हैं या आप डिजिटल मार्केटिंग शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए व्हाट्सएप चैनल आपके डिजिटल मार्केटिंग के करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है, व्हाट्सएप चैनल पर यदि आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो आप व्हाट्सएप चैनल पर अपने सभी डिजिटल प्रोडक्ट्स को बैच सकते है, जैसे की:
- Ebook
- Online Course
- Online Services
- Codes, Templates, Themes
- Logo
- Tools Script
#5: Sponsored Post द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कमाए।
यदि आप अपना व्हाट्सएप चैनल किसी एक टॉपिक पर बनाते हैं, तो यहां आपको काफी ज्यादा स्पॉन्सर पोस्ट मिलने की संभावना बढ़ जाती है, मान लीजिए यदि आपका व्हाट्सएप चैनल “मोबाइल एप्स” कैटिगरी के ऊपर बना हुआ है,
तो ऐसे में आपसे काफी सारे बड़े यूट्यूबर और ब्लॉगर संपर्क करेंगे और वह अपने यूट्यूब वीडियो और ब्लॉग पोस्ट को आपके व्हाट्सएप चैनल पर प्रमोट करने का कहेंगे, तब आप उनसे स्पॉन्सर पोस्ट अपने व्हाट्सएप चैनल पर डालने का काफी अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-फोटो वाला वोटर लिस्ट डाउनलोड करें, वो भी अपने स्मार्टफोन पर, चुटकी में, जाने कैसे
#6: WhatsApp Channel पर जुड़ने के लिए आप सदस्यता शुल्क लागू कर सकते हैं।
यदि आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर कोई ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं या कोई कोर्स प्रोवाइड करा रहे हैं, या कोई ऐसी जानकारी साझा कर रहे हैं, जो किसी स्टूडेंट्स को या किसी व्यक्ति के लिए वह महत्वपूर्ण है, तो तो ऐसे में आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर नए यूजर्स को जोड़ने के लिए सदस्यता शुल्क लागू कर सकते हैं।
और सदस्यता शुल्क आप कितना यूजर से लेना चाहेंगे, यह आपके ऊपर और आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी के ऊपर निर्भर करता है।
#7: व्हाट्सएप चैनल पर “Link Shortner” से पैसे कमाए।
व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने का “Link Shortner” भी एक काफी अच्छा तरीका है, गूगल पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो आपको अपने किसी लिंक को शॉर्ट करने का पैसा देती है, जब आप किसी लिंक शार्टनर वेबसाइट से अपने किसी वेबसाइट के यूआरएल को या किसी सोशल मीडिया पोस्ट के यूआरएल को शॉर्ट करते हैं और उसे जब आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर साझा करते हैं।
तो जब आपके व्हाट्सएप चैनल के यूजर आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्ट लिंक पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें कुछ ऐड दिखाए जाते हैं और उसके बाद यूजर को वहां एक सही यूआरएल दिया जाता है, जिस पर क्लिक करके यूजर सही वेबसाइट पर जाता है। अर्थात इस पूरी प्रक्रिया में यूजर जब बीच में एक थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर ऐड देखता है, तो उन एड्स के पैसे लिंक शार्टनर वेबसाइट द्वारा आपको दिए जाते हैं।
#8: व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं।
यदि आप एक बिजनेसमैन है या फिर आप कोई ऐसा व्यापार कर रहे हैं, जीसके प्रोडक्ट आप ऑनलाइन सेल करते हैं, तो ऐसे में व्हाट्सएप चैनल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है, यदि व्हाट्सएप चैनल पर आपके 5000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, तो आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर अपने सभी यूजर्स को अपने प्रॉडक्ट्स के बारे में बता सकते हैं।
इससे आपका व्यापार या आपका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगा और आपके प्रोडक्ट की जानकारी लोगों को प्राप्त होगी, इससे आपके प्रोडक्ट के अधिक बिकने के चांस बन जाते हैं और ऐसे में आपको व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से अपने बिजनेस में ग्रोथ देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़े :- कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना में घर, जाने विस्तार से
#9: व्हाट्सएप चैनल पर Donation के रूप में पैसे ले सकते हैं।
यदि आपने एक ऐसा व्हाट्सएप चैनल बनाया हुआ है जिस पर आपके काफी अधिक संख्या में फॉलोअर्स हैं और आप अपने चैनल पर बिल्कुल फ्री में जानकारी या कुछ ऐसे डिजिटल प्रोडक्ट्स शेयर कर रहे हैं, जिनकी सभी यूजर्स को आवश्यकता होती है तो ऐसे में आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर डोनेशन लेना शुरू कर सकते हैं।
इस से आपके वह यूजर, जिन्हें आपके व्हाट्सएप चैनल से काफी ज्यादा हेल्प मिल रही होगी, वह आपको रेगुलर डोनेशन करने लगेंगे, इससे आप एक एक्स्ट्रा इनकम कर पाएंगे।
#10: व्हाट्सएप चैनल पर परामर्श सेवाएं शुरू करके पैसे कमाए।
यदि आप एक विशेषज्ञ, डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी या एक शिक्षक हैं, तो ऐसे में आप अपनी खुद की परामर्श सेवाएं व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से शुरू कर सकते हैं, और इन परामर्श सेवाओं को देने के लिए आप उन अपने यूजर्स से फीस के रूप में शुल्क ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन