रायपुर-बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में दाखिल किया गया है.
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में 2 लोगों की मौत, अभी भी बड़ी संख्या में ग्रामीण डायरिया की चपेट में, कैंप में बाटी जा रही दवाईया
बताया जा रहा है कि बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी सेमरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया है. हादसे में घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेकाहारा, रायपुर में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़े :-अकलतरा में महिला सरपंच के घर घुसकर बदमाशों ने पूरे परिवार के साथ की मारपीट, प्रशासन द्वारा तोड़े गए अवैध निर्माण का था आक्रोश, घटना विडियो वायरल
घटना के बाद विधानसभा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची| धानसभा पुलीस तत्काल एंबुलेंस और डायल 112 के मदद से सिटी बस में सवार घायलों की इलाज के लिए मेकाहरा भेजा गया, घटना में दोनों चालक सहित 1 महिला को हालत नाजुक बताया जा रहा है|
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में पत्नी ने उतारा था पति को हथोड़े और चाकू से वारकर उतारा था मौत के घाट, शराब पीकर रोज करता था मारपीट, रात में दिशा मैदान जाने के बहाने दिया था घटना को अंजाम
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में डायरिया ने मचाया कहर, 50 से भी अधिक बीमार, टेपनल से आ रहा दूषित पानी, गाँव में लगा कैंप