दुर्ग। शहर से सटे एसटीएफ कालोनी बघेरा के पास संचालित इंडियन प्राइड रेस्टारेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित करने पर पुलगांव पुलिस ने संचालक मनदीप सिंह के खिलाफ धुम्रपान निषेध की धारा 8 के तहत एफआइआर दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने 40 हजार का हुक्का व अन्य तंबाकू युक्त सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को जमानत पर रिहा कर दिया।
रेस्टोरेंट में दी पुलिस ने दबिश मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार शाम को एसटीएफ कालोनी बघेरा के पास संचालित पैराडाइज रेस्टारेंट में दबिश दी। तब भीतर एक कमरे में दर्जन भर युवक युवतियां हुक्का बीते बैठे थे। पुलिस ने पहले घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लिया और बाद में हुक्का व तंबाकू पैकेट को जब्त किया। इस दौरान वहां 16 नग हुक्का का उपयोग किया जा रहा था।