रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में करंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। घटना पूंजीपथरा-बंजारी के बीच 836 रिजर्व फॉरेस्ट की है। जंगली सुअर का अवैध शिकार करने के लिए जीआई तार बिछाया गया था।
जिसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। बीती रात की घटना, तीन लोगों की मौके पर मौत, और एक जंगली कोटरी (हिरण की छोटी प्रजाति) की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एक मृतक पूंजीपथरा गांव का रहने वाला है। वहीं दो अन्य जशपुर जिले के बताए जा रहे है। दोनों स्थानीय कंपनी में काम करते थे वन विभाग मामले की जांच में जुटी हुई है।