पति और उसकी माशूका की जमकर धुनाई, पत्नी के मायके जाने के बाद लाया था घर, विडियो वायरल 

भारत में कुछ ऐसे प्रोफेशन हैं, जिन्हें लोग इज्जत की नजर से देखते हैं. डॉक्टर्स हो या पुलिसवाले, उनकी जॉब ही कुछ ऐसी है कि लोगों के मन में उनके लिए आदर का भाव आ जाता है. लेकिन कई बार कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं जो इनकी पोस्ट की गरिमा से मैच नहीं करते. पुलिसवालों का काम है देश में नियम-कानून को बनाए रखना. क्रिमनल्स और धोखबाजों को पकड़ना. लेकिन जब वो खुद धोखा देते पकड़े जाते हैं तब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं.

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ. इस पुलिसवाले की पिटाई किसी और ने नहीं, खुद उसकी पत्नी ने कर डाली. दरअसल, शख्स की बीवी ने उसे रंगेहाथ दूसरी लड़की के साथ उसके घर पर पकड़ लिया था. इसके बाद तो महिला ने सबके सामने ही अपने पति की कुटाई कर डाली.

बीवी को भेजा था मायके
सोशल मीडिया पर पुलिसवाले की इस हरकत का वीडियो शेयर किया गया. ये घटना उसके घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले पुलिसवाला अपनी बुलेट पर एक लड़की को लेकर घर आता है. वो उसे लेकर अंदर चला जाता है. इतने में ही उसकी पत्नी स्कूटी से घर के बाहर आती है. सफ़ेद शर्ट में खड़ा युवक उसे इशारा करता है और उसके बाद महिला अंदर जाती है.

इसके कुछ देर बाद महिला अपने पति और लड़की को मारते-पीटते बाहर निकलती है. लड़की मौका देखते ही भागने के फिराक में थी. लेकिन महिला ने उसे नहीं छोड़ा. जब पुलिसवाले ने लड़की को भागने में मदद की तो महिला ने अपने पति की भी जमकर कुटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां कई लोगों ने लिखा कि पुलिसवाले को तो सस्पेंड कर देना चाहिए वहीं एक यूजर ने लिखा कि आखिर वो भी तो इंसान है. हो गई उससे भी गलती.

नोट- वायरल कंटेंट के आधार पर वीडियो शेयर किया गया. हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BAAP (@sunnobc)

Join WhatsApp

Join Now