यह सीधे तौर पर एक सस्पेंस थ्रिलर की कहानी है, जो बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ की याद दिलाती है. ओडिशा के शांत गांव कोमांडा से ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिससे स्थानीय लोगों की रूह कांप गई. गाँव से एक आदमी को लापता हुए बीस दिन बीत चुके थे. चिंता और डर से परेशान उसके पिता ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.
उनके अनुसार, उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उन्होंने किसी और पर नहीं बल्कि अपनी बहू पर आरोप लगाए थे. जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो गांव में तनाव का माहौल था. अफ़वाहें घूमती रहीं और दुखद घटनाओं के इर्द-गिर्द साज़िश का एक पेचीदा जाल बुनती रहीं. तंग गलियों में फुसफुसाहटें घरेलू कलह और छिपे रहस्यों की तस्वीर पेश करती थीं.
आखिरकार, पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बहू के घर की तलाशी लेने का फैसला किया. इसके बाद शव की तलाश में घर में खुदाई शुरू कर दी. पुलिस को घर में एक युवक का शव मिला. लेकिन मौत का आतंक यहीं खत्म नहीं हुआ. जांच में एक भयावह सच्चाई सामने आई – वह आदमी यूं ही गायब नहीं हुआ था; उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, उसके शव को बेरहमी से उसके ही घर के भीतर छिपा दिया गया था. और इस जघन्य अपराध का आरोपी? कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी थी.
मृतक की पहचान प्रकाश नायक के रूप में हुई है. प्रकाश कोमांदा गांव का रहने वाला था. आरोप है कि प्रकाश की पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर प्रकाश की हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया. पुलिस के मुताबिक, प्रेम संबंधों के चलते पत्नी ने ऐसा किया. फिलहाल पुलिस ने प्रकाश की पत्नी प्रेमी और उसकी मां को हिरासत में लिया है. प्रकाश अधिकतर अपनी ससुराल में ही रहता था. जब उसकी हत्या हुई तब वह अपने ससुराल में ही था.
मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके बाद ओडागांव मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने प्रकाश की पत्नी, उसकी पत्नी के प्रेमी और उसकी मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इस घटना को लेकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोमंदा गांव में पुलिस तैनात की गई. शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस अधिकारी प्रकाश की पत्नी को घटनास्थल पर ले गए और उससे पूछताछ की. पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.