Wednesday, December 18, 2024
spot_img

CG : चौपाटी में पति को पकड़ लिया प्रेमिका के साथ, हुआ हंगामा, पत्नी ने जमकर की पिटाई, पुलिस के दखल के मामला हुआ शांत

कोरबा

घरवाली और बाहर वाली के चक्कर में बीच शहर में जमकर हंगामा हुआ, जहां कोरबा के ओपन थिएटर चौपाटी पर पति-पत्नी के बीच विवाद ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. यह अजीबो-गरीब मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ओपन थिएटर चौपाटी का है, जहां एक पति अपनी कथित प्रेमिका के साथ पहुंचा और अचानक अपनी पत्नी से सामना हो गया.

 

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब पति अपनी प्रेमिका के साथ चौपाटी पहुंचा और अचानक पत्नी से मुलाकात हो गई. इस मुलाकात के बाद दंपती में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के साथ हाथापाई की, और प्रेमिका ने भी पति का साथ देते हुए पत्नी पर हमला किया. पीड़िता के जोर से चिल्लाने पर चौपाटी के लोग हरकत में आए और वहां मौजूद अन्य लोग इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद करने लगे.

 

इसे भी पढ़े :-शारीरिक संबंध बनाने के लिए हुई लड़ाई, प्रेमिका ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट कर दी हत्या

 

इसी दौरान प्रेमिका ने वीडियो बना रही एक युवती का मोबाइल छीनकर फेंक दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने प्रेमिका को पकड़ लिया और कार से बाहर खींचकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी.

बताया जा रहा है कि ये ड्रामा काफी समय तक चलता रहा. लोग इस विवाद का अपने मोबाइल में कैद भी कर रहे थे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और सभी महिला के साथ हुई मारपीट का विरोध करने लगे. कई लोगों को मामला समझ में नहीं आ रहा था. वहीं सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली इसके बाद मौजूद लोगों को वहां से भगाया गया.

 

इसे भी पढ़े :-विधवा प्रेमिका से लिया ब्रेकअप, गुस्से में प्रेमी का करवा दिया अपहरण

 

चौपाटी में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मारपीट और चाकू बाजी जैसी घटना सामने आ चुकी है. चौपाटी में विभिन्न प्रकार के व्यंजन मिलते हैं जिसे लोग खाने पहुंचते हैं और शाम होते ही अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. जहां इस तरह के विवाद की स्थिति निर्मित होने पर काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है. वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी समय-समय पर घूमती रहती है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles