सालगिरह पर गिफ्ट लाना भूल गया पति, पत्नी ने चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में भर्ती

बेंगलुरु में एक महिला ने शादी की सालगिरह का तोहफा भूल जाने पर अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। उस वक्त पति गहरी नींद में था. पति के मुताबिक, उसके दादा की मौत हो गई थी इसलिए उसने गिफ्ट नहीं दिया। वह हर साल उपहार देता था और इस बार जब उसने उपहार नहीं दिया तो उसकी पत्नी नाराज हो गई। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के लिए काउंसलिंग की मांग की है. पति अगर शेर है तो पत्नी सवा सेर। जी हाँ, कभी-कभी पत्नी को माँ दुर्गा भी कहा जाता है क्योंकि माँ दुर्गा शेर की सवारी करती हैं  ऐसी पंक्तियाँ आपने कई बार सुनी होंगी. कभी-कभी पत्नियां अपने पतियों की भूलने की आदतों से इतनी परेशान हो जाती हैं कि उनसे उम्मीद करना ही बंद कर देती हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि सभी महिलाओं के साथ ऐसा हो। बेंगलुरु की एक 35 साल की महिला ने अपने पति को चाकू मार दिया. उस वक्त महिला का पति गहरी नींद में था. पति की गलती यह थी कि वह अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए गिफ्ट लाना भूल गया.

गिफ्ट न देने पर पत्नी ने पति को दी सजा

37 वर्षीय पति फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। पुलिस के मुताबिक 27 फरवरी की रात डेढ़ बजे महिला चाकू लेकर आई और पति पर चाकू से वार कर दिया. सदमे में आए शख्स ने पत्नी को धक्का दिया और पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचा। मेडिको-लीगल केस होने के कारण डॉक्टर ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। बेलंदूर पुलिस में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

पति ने पत्नी के लिए काउंसलिंग की मांग की

महिला के खिलाफ 1 मार्च को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने दंपत्ति को मामले पर बातचीत के लिए समय भी दिया. जांच के दौरान पता चला कि शख्स के दादा का निधन हो गया है, इसलिए वह सालगिरह का तोहफा नहीं दे सका. पत्नी इस बात से परेशान थी कि सालाना मिलने वाला उपहार इस साल क्यों नहीं दिया गया. इस मामले में पति का मानना है कि उसकी पत्नी की काउंसलिंग की जानी चाहिए.

Join WhatsApp

Join Now