सो रहे पति की टांगिया मारकर हत्या, चरित्र पर शंका करने से परेशान पत्नी ने दिया वारदात को अंजाम

0
144
पति की टांगिया मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ के मरवाही थाना क्षेत्र के बघररा गांव के मटियाटोला में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां चरित्र शंका को लेकर आए दिन होने वाले विवाद से परेशान पत्नी ने घर में सो रहे पति की टांगिया मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी ने खुद अपने बेटे को घटना की जानकारी दी और थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़े :-50 का आदमी 18 साल की लड़की ने की शादी, पहले किया अपहरण फिर हुआ विवाह

 

पति की टांगिया मारकर हत्या : घटना बघररा गांव के मटियाटोला की है, जहां घोरे लाल पूरी और उसकी पत्नी वेदकुवर पूरी के बीच आए दिन विवाद होता था। पति घोरे लाल, पत्नी वेदकुवर के चरित्र पर शक करता था, जिससे दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना वाले दिन गांव में रहने वाले धनीराम के घर छठी का कार्यक्रम था, जहां दोनों पति-पत्नी शामिल हुए थे। कार्यक्रम से लौटने के बाद घोरे लाल ने फिर पत्नी पर चरित्र को लेकर आरोप लगाए और धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ संबंध होने की शंका जाहिर की। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद घोरे लाल सोने चला गया।

 

इसे भी पढ़े :-PMEGP Loan Yojana 2025 : खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो आपको मिलेगा बिना गारंटी के लोन

 

पति की टांगिया मारकर हत्या :पति की लगातार चरित्र शंका और प्रताड़ना से तंग आ चुकी वेदकुवर ने गुस्से में घर में रखे टांगिया से सोते हुए पति के गले पर दो बार वार किया। घातक हमले से घोरे लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पत्नी घर के बाहर जाकर रोने लगी। घटना के समय घर से बाहर गए बेटे राजकुमार पूरी के वापस लौटने पर वेदकुवर ने उसे पूरी घटना बताई। बेटा जब अंदर गया तो उसने पिता को मृत अवस्था में पाया। इसके बाद राजकुमार ने अपने परिजनों को सूचना दी और अपनी मां को लेकर मरवाही थाने पहुंचा, जहां वेदकुवर ने जुर्म कबूल कर लिया।

 

इसे भी पढ़े :-रेलवे में निकली बम्फर भर्ती, कुल पदों की संख्या 1036, अंतिम तिथि 21 फरवरी

 

 

पति की टांगिया मारकर हत्या : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पत्नी ने पति की चरित्र शंका और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

बच्चे को सीने से लटकाए महिला कांस्टेबल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आई दिल को छू लेने वाली विडियो