उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक हलवाई को बीच सड़क इश्कबाजी करना भारी पड़ गया. हलवाई अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सड़क पर घूम-टहल रहा था, इसी दरौन उसकी पत्नी आ गई और देखते ही दोनों पर टूट पड़ी. पहले तो उसने इश्कबाज हलवाई पति की बीच सड़क पर धुनाई की, फिर उसकी प्रेमिका को जमकर पीटा. हालांकि मारपीट में पत्नी भी घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं हलवाई पति को लेकर थाने चली गई.
तमाशबीन होकर खड़ी रही पुलिस
आनन-फानन में सुमन शिवांशी रेस्टोरेंट के पास पहुंची. यहां देखा तो पति राहुल हलवाई एक साथ लड़की के साथ था. यह देखते ही सुमन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. पहले तो उसने पति राहुल हलवाई की जमकर धुनाई की, फिर उसकी प्रेमिका को भी पीटा. बीच सड़क पति, पत्नी और प्रेमिका में मारपीट होते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी तीनों को छुड़ाने के बजाए मौके पर तमाशबीन खड़ी नजारा देखती रही.
बाद में महिला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पति राहुल हलवाई, पत्नी सुमन और प्रेमिका को जिला अस्पताल ले गई. अस्पताल पहुंचते ही पत्नी फिर पति पर टूट पड़ी और वहां भी उसको पीटने लगी. मारपीट के दौरान ही पति ने पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ी और उसके सिर में उसके चोट लग गई. फिलहाल घायल पत्नी और प्रेमिका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस इश्कबाज पति राहुल हलवाई को थाने ले गई.
पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
इश्कबाज पति राहुल हलवाई की शादी छह साल पहले सुमन के साथ हुई थी. राहुल और सुमन किराये के कमरे में परिवार के साथ रहते थे. दोनों ने लोक नगर चौधरी खजान सिंह मोहल्ले में किराए पर कमरा लिया हुआ था. सुमन ने बताया कि राहुल हलवाई का काम करता है, जबकि वह दूसरों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है. सुमन का आरोप है कि पति राहुल और उसकी प्रेमिका शिल्पी का काफी समय चक्कर चल रहा था. इन दोनों ने शादी भी कर ली है. राहुल शिल्पी के साथ गांधीनगर स्थित एक किराए के कमरे में रहता है.
Post by @tv9bharatvarshView on Threads