मैं अपने प्रेमी शिक्षक को लेकर भागी हूं, हमने शादी कर ली, विडियो जारी कर दी जानकारी

JJohar36garh News|बेतिया में एक प्रेमिका का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमिका काजल अपनी शादी के बारे में बता रही है। प्रेमिका काजल कुमारी ‌‌‌(उम्र 19) बोल रही है कि ‘मैं ही अपने प्रेमी शिक्षक को लेकर भागी हूं। मेरे माता- पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे। हम लोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी। इसी दौरान इनसे मेरी बात होने लगी थी।’

वायरल वीडियो में युवती कहती है- ‘तीन महीने पहले मैंने कोचिंग पढ़ना छोड़ दिया था। घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे। मुझे मारते पीटते थे। इसलिए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं। मैं अब जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ। मेरे घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे, तो मैं क्या करती। इसलिए मैं भागकर इनके पास आई और इनको लेकर भाग गई। मेरे घर वालों ने झूठा केस नवलपुर थाने में दर्ज कराया है। मैं अब जब भी रहूंगी तो इन्हीं के साथ रहूंगी। हमलोगों ने शादी कर ली है। मेरे परिवार वालों ने जो केस दर्ज कराया है, वो गलत है।’

See also  3000 फीट लंबी तिरंगा यात्रा से गूंजेगा ये NCR शहर, 15 अगस्त को दिखेगा देशभक्ति का अनोखा रंग