पत्नी को प्रेमी के साथ देखा, बौखलाए पति ने दोनों पर धारदार टंगिया से किया ताबड़तोड़ हमला, दोनों की मौके पर ही मौत

पत्नी को प्रेमी के साथ देखा, बौखलाए पति ने दोनों पर धारदार टंगिया से किया ताबड़तोड़ हमला, दोनों की मौके पर ही मौत  : सरगुजा जिले के मैनपाट थाना अंतर्गत ग्राम केसरा में चरित्र शंका को लेकर एक सनकी पति ने पत्नी और गांव के ही एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों पर धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवक युवतियों हर महीने, 2500 रुपये की आर्थिक सहायता, जाने किसे भरे आवेदन

 

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है जब ग्राम केसरा निवासी 40 वर्षीय मनोज मांझी जंगल से लकड़ी काटकर घर लौटा। घर पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी फूलकुंवर (35) को गांव के ही एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मण मांझी (55) के साथ बातचीत करते देखा। यह दृश्य देखते ही मनोज का पारा चढ़ गया और उसने आवेश में आकर पास में रखी धारदार टंगिया से दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया।

 

इसे भी पढ़े :- पुलिस विभाग में नौकरी, SI के कुल 1299 पदों पर भर्तियां, अंतिम तारीख 3 मई

 

इस निर्मम हमले में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक लक्ष्मण मांझी आरोपी मनोज मांझी की पहली पत्नी का चाचा था। तीन साल पहले मनोज की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उसने फूलकुंवर से दूसरी शादी की थी। गांव में डबल मर्डर की सूचना मिलते ही कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मनोज मांझी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया।

 

इसे भी पढ़े :-10 हजार रुपये की रिश्वत लेते सब इस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई

 

पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में लेकर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

जांजगीर जिला में पुलिस विभाग में सर्जरी, आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर

Join WhatsApp

Join Now