आत्माओं और भूत-प्रेत को लेकर लोगों में अलग-अलग तरह के मत हैं। कई लोग आत्माओं और भूत प्रेत में मानते हैं तो कुछ लोग इनको सिर्फ वहम मानते हैं। हालांकि बहुत से लोगों ने उनके साथ हुई भूतिया घटनाओं के किस्से सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं लेकिन उनमें कितनी सच्चाई है यह नहीं पता। वहीं बहुत से लोगों का मानना है कि इस संसार में अच्छी शक्तियां हैं तो बुरी शक्तियां भी हैं। माना जाता है कि अगर आपके घर में या आस—पास किसी बुरी शक्ति का साया है तो कुछ संकेत मिलने लगते हैं। इन संकेतों के बारे में सुपरनैचुरल पावर पर अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक भी बताते हैं कि किस तरह ये आत्माएं हमसे संपर्क करने की कोशिश करती हैं। ऐसे में इन संकेतों से आप घर में या आस-पास आत्माओं की मौजूदगी का पता कर सकते हैं।
[metaslider id=152463]
खुशबू
कई बार ऐसा होता है कि किसी के परफ्यूम ना लगाने के बाद भी अचानक किसी तरह की खुशबू आने लगती है। अगर ऐसा है तो हो सकता है कि आपके पास से कोई आत्मा गुजरी हो। कहते हैं कि अक्सर आत्माओं के आस-पास होने से सुगंध का एहसास होता है।
अक्सर घर में रहता हो कोई ना कोई बीमार
कई बार देखने में आता है कि किसी घर में अक्सर कोई न कोई बीमार रहता है। कई बार तो इसका कारण भी पता नहीं चल पाता। वहीं अगर घर का कोई सदस्य बिना किसी कारण डिप्रेशन में चला जाए। तो समझ जाइए कि हो सकता है कि ये किसी बुरी आत्मा के प्रभाव की वजह से हो रहा हो।
अजीब आवाजें सुनाई देना
कई बार घर में या आस-पास अजीब सी आवाजें महसूस होती हैं। जैसे खुरचने की या किसी चीज के गिरने की या पैरों की आहट जैसी आवाजें आने लगें, तो भी सचेत हो जाएं। ऐसे में ऐसा हो सकता है कि आपके आस-पास कोई आत्मा का वास हो।
[metaslider id=153352]
पालतू जानवरों का व्हवहार
अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है और वह अचानक डरने लगे। या किसी एक जगह को देखकर बार-बार भौंकने या आवाज करने लगे, तो इसे नजरंदाज न करें। क्योंकि कहा जाता है कि कुछ जानवरों को आत्माएं दिखाई देती है।
चीजें अचानक गायब होकर अपनी जगह आ जाना
कई बार ऐसा होता है कि हमने जिस जगह चीज को रखा होता है, वह वहां नहीं मिलती। काफी ढूंढने के बाद भी पूरे घर में वह चीज हमें दिखाई नहीं देती। बाद में अचानक आपको उसी जगह वह चीज दिखाई देती है, जहां आपने उसे रखा था। ऐसे में हो सकता है कि यह किसी अदृश्य शक्ति का काम हो, जो आपके आस पास मौजूद हो।
अचानक किसी की मौजूदगी का एहसास
अगर कभी आपको ऐसा लगे कि आपने किसी की परछाई देखी है और वहां कोई मौजूद न हो। तो हो सकता है कि वहां किसी आत्मा का वास हो। पहले अच्छी तरह से परख लें, अगर फिर भी आपको ऐसा अनुभव बार-बार हो तो सावधान हो जाएं। कई बार ऐसा लगता है कि कोई हमारा पीछा कर रहा है लेकिन जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो कोई नहीं दिखता। ऐसा अगर बार बार हो तो सावधान हो जाएं। हो सकता है कि कोई आत्मा आपसे कुछ कहना चाहती हो।