ये करेंगे तो हर माह मिलेगा 50 हजार रुपए, जाने इस प्लान के बारे में

अगर आपको भी रिटायरमेंट की चिंता सता रही है तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि एनपीएस से जुड़ने के बाद आपको जीवनभर धन की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी. रिटायरमेंट (retirement)के बाद आपको प्रतिमाह 50,000 रुपए मिलते रहेंगे. वहीं आपको बता दें कि इसके लिए आपको सिर्फ 200 रुपए प्रतिदिन ही बचाना होगा. यही नहीं स्कीम से जुड़ने के बाद आपको कई अन्य फायदे भी मिलेंगे.

मिलता है ज्यादा रिटर्न 
आपको बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम एक सरकारी स्कीम है. वहीं एनपीएस में आपको पीपीएफ या फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक रिटर्न मिलता है. साथ ही आपको बता दें कि एनपीएस के तहत निवेश करने के लिए दो विकल्प सरकार देती है. जिसमें एक्टिव और ऑटो चॉइस विकल्प सब्सक्राइबर्स को दिये जाते हैं. यानि मैय्योरिटी होने पर भी निवेशक पूरा धनराशि नहीं निकाल पाएगा. उसे सिर्फ कुल धनराशि का 40 फीसदी हिस्सा ही दिया जाएगा. शेष धनराशि आपको पेंशन के रूप में ही मिलेगी.

See also  आधार कार्ड लोन योजना 2024, खुद का व्यापार करने 10 लख रुपए का लोन 35% के साथ, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

ये है मंथली 50 हजार पाने का फॅार्मूला 
रिटायरमेंट के बाद प्रतिमाह 50,000 रुपए पाने के लिए आपको प्रतिदिन 200 रुपए की बचत करनी होगी. जिसके बाद आपका प्रतिमाह 6000 रुपए जमा होता रहेगा. यदि आप 24 साल की उम्र से निवेश करना शुरु करते करते हैं तो 36 साल तक निवेश करने पर आपके 25,92,000 रुपए  जमा हो जाते हैं. अब इस पर आपको 10 फीसदी रिटर्न मिलेगा तो कुल 2,54,50,906 रुपए  हो जाते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक कुल रकम पर 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी का लगाया जाता है तो ये रकम 1.52 करोड़ रुपए हो जाती है. जिसके बाद इसी रकम में से रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन प्रतिमाह 50 हजार रुपए जिंदगीभर मिलती रहेगी.

ये भी मिलते हैं फायदे 
आपको बता दें कि यदि आप इस स्कीम से जुड़ जाते हैं तो आपको टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी.  धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक और धारा 80 सीसीडी के तहत अतिरिक्त 50,000 रुपए तक की छूट मिल  सकती है. इस कमाई को अन्य कमाई के साथ जोड़कर आपका टैक्स स्लैब तैयार किया जाएगा.(एजेंसी)

See also  सिर्फ ब्‍याज से होगी 50 लाख रुपये की कमाई, सरकार की जबरदस्त योजना