Monday, December 23, 2024
spot_img

महतारी वंदन योजना का पैसा का मैसेज अगर नहीं आया तो घबराए नहीं, यहाँ से चेक करें 

महतारी वंदन योजना अन्तर्गत भुगतान की स्थिति का अवलोकन लिंक के माध्यम से हितग्राही स्वयं कर सकता है। महतारी वंदन योजना का लिंक (महतारीवंदन डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन/बेनीफिसरी एप्लीकेशन स्टेटस) है। महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की गलतफहमी से दूर रहने के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र कुमार ठाकुर ने बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों को अभी तक राशि अंतरण की सूचना प्राप्त नही हुई वे विचलित न हो।
कुछ हितग्राहियों द्वारा राशि अंतरण का मैसेज प्राप्त नहीं होने की बात कही जा रही है। राशि अंतरण न हो पाने के दो-तीन कारण हो सकते हैं। कुछ खातों के खाता क्रमांक टाइप गलत दर्ज हो गए होंगे, या आधार नंबर गलत होने के कारण भी राशि अंतरित नहीं हो पाई होगी। राशि एक से अधिक बैंकों के खातों में अंतरित हो रही हैं, इस लिए प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लग सकता है। एक से दो दिनों में राशि खाते में आने की सूचना प्राप्त हो जाएगी। बैंक से एमआईएस प्रोसेस की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगा, जिसमें किन कारणों से राशि अंतरण नही हो पाई है, की जानकारी प्राप्त हो जाएगी तदनुसार आवश्यक सुधार उपरांत पुनः भुगतान प्रोसेस कर दिया जायेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles