बिजली बिल ठीक करना है तो पत्नी को साथ में लाना : विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता पर बिजली बिल ठीक कराने के बदले पत्नी को भी साथ में लाने का गंभीर आरोप एक व्यक्ति द्वारा लगाया गया है. बिजली उपभोक्ता का आरोप है कि बिजली बिल ठीक कराने गए एक किसान के सामने अजीबो-गरीब मांग रखी गई जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. लिखित शिकायत देते हुए पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अधिशाषी अभियंता विद्युत ने कहा- बिल ठीक कराना है तो अकेले ना आना पत्नी को भी साथ लाओ. वहीं आरोपी अधिशाषी अभियंता ने इस आरोप को निराधार बताया है.
इसे भी पढ़े :-LIC आधार शिला स्कीम, छोटी बचत से होगा लाखों का मुनाफा, सकता है तगड़ा रिटर्न
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ तहसील के थाना लोनी कटरा अन्तर्गत एक गांव का बताया जा रहा है. पीड़ित विद्युत उपभोक्ता ने बताया मामला यह है कि एक दिन एक्सईएन साहब अपनी टीम के साथ गांव आए हुए थे. गांव में सबके मीटर चेक कर रहे थे तो वह यहां भी आए थे मीटर चेक किया. देख कर फिर बाहर आए रोड की तरफ तो उन्होंने कहा कि आपकी बीवी बहुत सुंदर है. यह उनकी भाषा थी फिर चले गए और दूसरे दिन कुछ लोग आए मेरे मीटर में कुछ किए हुए और मीटर उखाड़ कर लेकर चले गए.
पीड़ित ने कहा कि दूसरे दिन फिर हम साहब के ऑफिस गए और हमने कहा साहब हमारा मीटर बढ़ गया है. उनको प्रार्थना पत्र हमने दिया इस पर उन्होंने साइन वाइन किया, उन्होंने कहा जाकर दिखवाओ बाहर. जब हम बाहर आए तो वह भी बाहर आए तो उन्होंने कहा सुनो तुम अकेले मत आना अपनी बीवी को भी साथ में लाना, यह बात एक्सचेंज साहब ने कही थी फिर हम वहां से चले आए. लोग लज्जा के कारण हमने यह बात किसी से नहीं कही. यह मामला धीरे-धीरे 1 साल तक पड़ा रहा.
इसे भी पढ़े :-पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना, पैसा होगा दोगुना, 1000 से कर सकते हैं शुरू
पीड़ित ने कहा जब हमने क्षेत्रीय लाइनमैन से कहा कि भैया हमारा बिल खत्म कर दीजिए तो उन्होंने कि तुम्हारा मामला तो एक्सईएन साहब पर्सनल लिए हुए हैं. ऐसे हो नहीं सकता आप उन्हीं से मिलिए तो फिर हम 31 तारीख को फिर गए. हमको एक्सईएन साहब मिले तो हमने कहा साहब उसको देख लीजिए हमारे मामले को तो एक्शन साहब ने कहा 1 साल बाद आप आए हो दोनों ने कहा अब 40000 की व्यवस्था करो और बीवी को भी साथ में लेकर आओ. पीड़ित ने अधिशाषी अभियंता की इस घटिया हरकत की आईजीआरएस के माध्यम से मध्यांचल विद्युत वितरण विभाग के एमडी से शिकायत की.
अधिशाषी अभियंता पर एक बिजली बिल उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन पर गलत मीटर रीडिंग भरकर बिल बढ़ाने और कनेक्शन जोड़ने के बदले पत्नी को साथ लाने की डिमांड का आरोप लगाने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा है. वहीं आरोपी अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रदीप कुमार गौतम का कहना है “मेरा नाम प्रदीप कुमार गौतम मैं अधिशासी अभियंता हैदरगढ़ विद्युत विभाग के पद पर कार्यरत हूं, यह सभी आरोप निराधार हैं. इसमें मुझे आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई. इनके द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं, सीओ हैदरगढ़ से मिलकर भी सारे मैटर से अवगत करा दिया है तो उन्होंने कार्रवाई करने हेतु मुझे आश्वासन दिया है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक मजदूर द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बिजली बिल में गड़बड़ी सुधारने के बदले उसकी पत्नी को बुलाने की शर्त रखी। जब मजदूर ने इसका विरोध किया, तो जानबूझकर उसका बिजली बिल बढ़ा दिया गया। और जब वह फिर शिकायत लेकर पहुंचा,… pic.twitter.com/M0eLqUi9rE
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 9, 2025
रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी के बीच WWF, तमाशबीन बनी रही भीड़, विडियो वायरल